बाइक के हैं शौकीन, लेकिन कम है बजट तो खरीदें सेकेंड हैंड, बस इन बातों का रखना होगा खास ख्याल

बाइक खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट इसकी इजाजत नहीं दे रहा है तो आपके लिए खास प्लान है. हम आपकी निराशा को समझते हैं. अब आपको ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है. आप किफायती रेट पर सेकेंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
bike

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बाइक (Bike) खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट (Budget) इसकी इजाजत नहीं दे रहा है तो आपके लिए खास प्लान है. हम आपकी निराशा को समझते हैं. अब आपको ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है. आप किफायती रेट पर सेकेंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं. बस सेकेंड हैंड बाइक खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है. अगर बाइक खरीदते टाइम कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो भविष्य में होने वाली परेशानी से बचा जा सकता है. सेकंड हैंड बाइक हो या नई खरीदने से पहले उसकी पूरी जानकारी लेना जरूरी होता है. ये जानकरी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से प्राप्त की जा सकती है. 

यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान के खिलाफ एक खराब सीरीज से बाहर हो गया था यह दिग्‍गज, अब बोले- कपिल देव ने कहा था...

यहां से ले सकते हैं सेकंड हैंड बाइक

दिल्ली में करोल बाग, सुभाष नगर, लाजपत नगर और गीता कॉलोनी में है. यहां सैकड़ों सेकंड हैंड बाइक हमेशा सेल के लिए खड़ी रहती है. यहां आप सेकंड हैंड स्कूटी, सेकंड हैंड स्पोर्ट्स बाइक, सेकंड हैंड बुलेट, पल्सर, हार्ले डेविडसन समेत तमाम ब्रांड की बाइक खरीद सकते हैं. आप ऑनलाइन Olx, droom.in, bikedekho.com, bike4sale.com और Quickr पर भी सेकंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं. मगर यहां भी जरूरी बातों का रखना होगा ध्यान. 

यह भी पढ़ें- आईटेल ने ग्राहकों के बेहतर अनुभव के लिए लॉन्च किए स्मार्ट गैजेट

सेकंड हैंड बाइक खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

1. सबसे पहले अपना बजट बना लें, आपको कितने तक बाइक खरीदना है.
2. उसके बाद किस तरह की बाइक लेना आप पसंद करते हैं.
3. सेकेंड हैंड बाइक को यूज्ड-बाइक ब्रोकर, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या फिर मोटरसाइकिल मालिक से डायरेक्ट खरीदा जा सकता है.
4. तीन जगह बाइक रेट्स कम्पेयर कर लें.
5. उसके बाद सबसे जरूरी बात है बाइक के पार्ट्स, तो पहले पार्ट्स की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें.
6. बाइक को खरीदने से पहले अच्छी तरह से जांच कर लें.
7. बाइक के टायर अवश्य चेक करें कि उसमें कितने पुराने टायर हैं.

अब बारी है पेपर चेक करने की

1. गाड़ी के पेपर और रजिस्ट्रेशन को को ट्रांसफर कराएं.
2. इंश्योरेंस पेपर चेक करें, साथ ही ये जरूर जांच लें कि गाड़ी सेंकेंड पार्टी है या थर्ड पार्टी
3. गाड़ी पर किसी तरह का कोई लोन बकाया तो नहीं है इस बात की जानकारी प्राप्त करें.



Bike AUTO motorcycle Second hand bike
Advertisment
Advertisment
Advertisment