Bajaj Freedom: बजाज ने रचा इतिहास, पेश की दुनिया की पहली CNG बाइक, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Bajaj Freedom: बजाज ऑटो ने आज दुनिया की पहली सीएनजी बाइक ‘बजाज फ्रीडम’ लॉन्च करके इतिहास रच दिया है. खास मौके पर सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. उन्होंने बाइक को गेमचेंजर बताया. बाइक का स्पॉर्टी लुक और डिजाइन इसकी खासियत है.

author-image
Publive Team
New Update
Bajaj Freedom Bike

Bajaj Freedom Bike( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Bajaj Freedom: बजाज ने इतिहास रच दिया है. बजाज ऑटो ने गुरुवार वो करके दिखा दिया है, जो दुनिया में अब तक कोई नहीं कर पाया है. बजाज ऑटो ने पांच जुलाई को दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बाजाज फ्रीडम लॉन्च किया है. बजाज ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक आधिकारिक तौर पर ब्रिक्री के लिए लॉन्च की है. बाइक की लॉन्चिंग के वक्त सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. उनका कहना है कि यह गेमचेंजर है. बाइक को स्पॉर्टी लुक दिया गया है. टीम ने बाइक के लुक्स और डिजाइन पर गहराई से काम किया है. इसकी शुरुआती कीमत 95 हजार रुपये (एक्स-शोरूम प्राइज) तय की गई है.

यहां छिपा कर रखा गया है सीएनजी सिलेंडर
आप जब इस बाइक को देखेंगे तो सबसे पहले यही पूछेंगे की आखिर कंपनी ने सीएनजी का सिलेंडर कहां लगाया है. सिलेंडर का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है. दरअसल, कंपनी ने सिलेंडर को सीट के नीचे फिक्स किया है. इसका हरा रंग सीएनजी और ऑरेंज रंग पेट्रोल को दर्शाता है. सिलेंडर की जगह देख केंद्रीय मंत्री गडकरी भी हैरान रह गए. उन्होंने इसकी तारीफ भी की. कपंनी का दावा है कि बाइक में इस सैग्मेंट की सीट सबसे लंबी है- ( 785 एमएम). सीट फ्रंट में फ्यूल टैंक को अधिक कवर करती है. कंपनी का कहना है कि बाइक में रोबस्ट ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. इससे बाइक हल्की और मजबूत बनती है. कंपनी का कहना है कि बाइक ने अलग-अलग 11 टेस्टों के पास किया है. यह बाइक पूरी तरह से सेफ है. बाइक को ट्रक के नीचे भी रौंदकर टेस्ट किया गया है.  

सात रंगों में पेश है बाइक
कंपनी ने बाइक में 125 सीसी की कैपेसिटी वाला पेट्रोल इंजन दिया है, जो 9.5 पीएस का पावर और 9.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक में दो किलो की धारिता के सीएनजी टैंक के साथ-साथ दो लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया है. दावा है कि अगर सीएनजी और पेट्रोल टैंक फुल है तो बाइक 300 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी. बजाज ऑटो का कहना है कि उन्होंने तीन वेरिएंट्स में बजाज फ्रीडम बाइक पेश की है. बाइक सात रंगों में उपलब्ध है, जो डिस्क और ड्रम ब्रेक से लैस है.

ऐसे हैं तीनों वेरियेंटों की कीमत

  • बजाज फ्रीडम ड्रम- 95,000 रुपये (एक्स शोरूम कीमत)
  • बजाज फ्रीडम ड्रम एलईडी- 1,05,000 रुपये (एक्स शोरूम कीमत)
  • बजाज फ्रीडम डिस्क एलईडी- 1,10,000 रुपये (एक्स शोरूम कीमत)

75 हजार रुपये बच सकते हैं
कंपनी ने दावा किया है कि बाइक की रनिंग कॉस्ट पेट्रोल मॉडल की बाइक की तुलना में बेहद कम है. रोजाना इस्तेमाल से करीब 50 प्रतिशत कॉस्ट कटिंग होगी. आगामी पांच वर्षों में बाइक से यूजर के 75 हजार रुपये बच सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Nitin Gadkari Bajaj Auto Bajaj Freedom Bike world First CNG motor cycle world First CNG bike
Advertisment
Advertisment
Advertisment