बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बाइक लवर्स को ध्यान में रखते हुए बीएस6 बजाज प्लैटिना 110 एच गियर (BS6 Bajaj Platina 110 H-Gear) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी द्वारा इस बाइक की शुरुआती कीमत 59,802 रुपये रखी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इस बाइक को डिस्क ब्रेक वैरिएंट में रखने का फैसला किया है. वहीं दूसरी ओर कंपनी ने ड्रम ब्रेक वैरिएंट को बंद करने का निर्णय लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएस6 प्लैटिना 110 एच-गियर की कीमत बीएस4 के मुकाबले 3,431 रुपये ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: Covid-19: लॉकडाउन में कैसे निकालें प्रॉविडेंट फंड (Provident Fund) का पैसा, जानें यहां
56,371 रुपये थी बीएस4 डिस्क वैरिएंट की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएस4 डिस्क वैरिएंट का दाम 56,371 रुपये था. जानकारी के अनुसार 110 एच-गियर वाले बाइक में 115सीसी, सिंगल सिलेंडर और एयर कूल्ड इंजन लगा हुआ है. नई बाइक का इंजन 8.44 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है. इसके अलावा इस इंजन से 9.81Nm टॉर्क उत्पन्न होता है. इस बाइक का इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है. बता दें कि बीएस4 वाले प्लेटिना के इंजन से 8.5 हॉर्स पावर उत्पन्न होता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इंजन के अलावा और कोई भी बदलाव नहीं किया है. इस बाइक की डिजाइन और फीचर्स पहले जैसे ही हैं.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच खेती के मोर्चे पर बड़ी राहत, धान और दलहन की बुआई बढ़ी
बीएस6 बजाज प्लैटिना 110 एच गियर के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में नाइट्रॉक्स-चार्ज्ड ट्विन स्प्रिंग शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन सिस्टम कंपनी की ओर से दिया गया है. इसके अलावा बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक लगाया गया है. कंपनी ने बाइक लवर्स के लिए इस बाइक को काले और लाल रंग में उपलब्ध कराया है.