बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर की सबसे छोटी बाइक Pulsar 125 Neon को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को BS6 एमिशन नार्म्स के तहत लॉन्च किया है. कंपनी की ओर से BS6 Bajaj Pulsar 125 Neon के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 69,997 रुपये रखी गई है. वहीं डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 74,118 रुपये तय की गई है. कंपनी ने BS4 मॉडल के मुकाबले ड्रम वैरिएंट और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत क्रमश: 6,381 रुपये और 7,500 रुपये अधिक रखी गई है. कंपनी ने नई बाइक में BS6 इंजन के अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: शेयर बाजार की तेजी से फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक
Pulsar 125 Neon में 124.4cc का इंजन
कंपनी ने बजाज Pulsar 125 Neon में 124.4cc का इंजन दिया हुआ है. Pulsar 125 Neon के इस इंजन से 8,500 rpm पर 11.8 bhp का पावर उत्पन्न होता है. वहीं दूसरी ओर 6,500 rpm पर 11 Nm टॉर्क उत्पन्न होता है. इन बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काउंटर बैलेंस की वजह इस बाइक का इंजन काफी अच्छे से काम करता है.
यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): ड्रैगन को कोरोना का डंक, 44 साल के सबसे बड़े आर्थिक संकट में चीन
जानकारी के मुताबिक इस बाइक में किसी भी गियर में स्टार्ट कर सकते हैं. इन बाइक्स में प्राइमरी किक फीचर भी बाइक लवर्स को दिया गया है. बाइक का वजन 140 किलोग्राम है. अगर इसकी लुक की बात करें तो यह स्टैंडर्ड पल्सर 150 नियॉन जैसी ही लगती है. कंपनी की ओर से इन बाइक की तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा रहा है. नियॉन ब्लू, सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर रंग में ये बाइक उपलब्ध रहेंगी.