Advertisment

दोपहिया बनाने वाली दिग्गज कंपनी Bajaj Auto के मुनाफे में आई भारी गिरावट

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में Bajaj Auto ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 60.29 प्रतिशत घटकर 3,079.24 करोड़ रुपये रह गई, जो 2019-20 की पहली तिमाही में 7,755.82 करोड़ रुपये रही थी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Bajaj Auto Q1 Results 2020-21

Bajaj Auto Q1 Results 2020-21( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Bajaj Auto Q1 Results 2020-21: दोपहिया क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) का एकीकृत शुद्ध लाभ 60.92 प्रतिशत घटकर 395.51 करोड़ रुपये रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,012.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 60.29 प्रतिशत घटकर 3,079.24 करोड़ रुपये रह गई, जो 2019-20 की पहली तिमाही में 7,755.82 करोड़ रुपये रही थी.

यह भी पढ़ें: डुकाती पैनिगेल वी2 की भारत में शुरू हो गई बुकिंग, जानिए क्या है बुकिंग अमाउंट

कंपनी का वाहन बिक्री का आंकड़ा घटकर 4,43,103 इकाई रहा
तिमाही के दौरान कंपनी का वाहन बिक्री का आंकड़ा घटकर 4,43,103 इकाई पर आ गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 12,47,174 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 कोविड-19 महामारी की वजह से काफी चुनौतीपूर्ण है. लॉकडाउन और अन्य पाबंदियों के चलते आपूर्ति श्रृंखला बुरी तरह प्रभावित हुई है और मांग में भी भारी गिरावट आई है.

यह भी पढ़ें: मारूति सुजूकी इंडिया ने CNG को लेकर बनाई ये बड़ी योजना, छोटा BS-6 डीजल इंजन बनाने का इरादा नहीं

कंपनी ने कहा कि इस महामारी का असर भारत के अलावा उन देशों पर भी है, जहां वह अपने वाहनों का निर्यात करती है. कंपनी ने कहा कि अप्रैल में घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में बिक्री शून्य रही. इसका असर व्यापक रूप से मई में भी दिखाई दिया. बजाज ऑटो ने कहा कि जून में उसके प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार र्ज हुआ है और यह उद्योग से बेहतर रहा है. वहीं दूसरी ओर वाणिज्यिक वाहनों का घरेलू बाजार भी महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कंपनी ने कहा कि इस अवधि में उद्योग में 91 प्रतिशत की गिरावट आई और बाजार की प्रमुख खिलाड़ी होने की वजह से सबसे ज्यादा वह प्रभावित हुई. कंपनी ने कहा कि उसने इस दौरान 2,51,000 वाहनों का निर्यात किया. मूल्य के हिसाब से कंपनी का निर्यात 21.7 करोड़ डॉलर या 1,651 करोड़ रुपये रहा.

यह भी पढ़ें: BS6 Mahindra Mojo 300 ABS बाइक की तस्वीर आई सामने, इन नए कलर्स के साथ आएगी बाजार में

Bajaj Auto Bajaj Auto News Bajaj Auto Ltd Bajaj Auto Earnings Bajaj Auto Result Bajaj Auto Q1 Results 2020-21
Advertisment
Advertisment
Advertisment