बाइक लवर्स के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी दमदार बाइक बजाज डोमिनार 250 (Bajaj Dominar 250) को महंगा कर दिया है. बता दें कि इससे पहले कंपनी ने बजाज डोमिनार 400 के दाम बढ़ाए थे. गौरतलब है कि इस साल मार्च 2020 में लॉन्च होने के बाद पहली बार बजाज डोमिनार 250 के दाम बढ़ाए गए हैं. कंपनी ने एक्स शोरूम 1.6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बजाज डोमिनार 250 को लॉन्च किया था. कंपनी के द्वारा दाम बढ़ाए जाने के बाद बजाज डोमिनार 250 की एक्स शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपये हो गई है. कंपनी ने बजाज डोमिनार 250 के दाम में 4,090 रुपये की बढ़ोतरी की है.
यह भी पढ़ें: इस त्यौहारी सीजन में भारत की सड़कों पर दौड़ेगी Audi की बेहतरीन SUV Q2
मैकेनिकल या कॉस्मेटिक बदलाव नहीं
बजाज ऑटो ने बजाज डोमिनार 250 में किसी भी तरह का मैकेनिकल या कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया है. कंपनी की इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पिल्ट सीट्स, फुल LED लाइटिंग और ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स ग्राहकों को उपलब्ध कराए गए हैं. बजाज डोमिनार 250 में 37mm अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और बैक में प्रीलोड-एडजस्टबल मोनो-शॉक दिया गया है.
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहन रखने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार की इस योजना से होगा फायदा
बजाज डोमिनार 250 बाइक में ऑयल के लिए 13 लीटर का टैंक दिया गया है. इसके अलावा इस बाइक में डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं. साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्यूल-चैनल ABS दिया गया है. इस बाइक में बीएस6 248.77cc का सिंगल सिलेंडर और लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. बाइक के इस इंजन के जरिए 26.6 bhp का पावर और 23.5Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न होता है. गौरतलब है कि बजाज ऑटो ने बजाज डोमिनार 250 से पहले Bajaj Dominar 400 के दाम में बढ़ोतरी की थी. बजाज डोमिनार 400 की एक्स शोरूम कीमत 1,94,751 रुपये से बढ़कर 1,96,258 रुपये हो गई है. कंपनी ने बजाज डोमिनार 400 बाइक के दाम में 1,507 रुपये की बढ़ोतरी की है.