बाइक लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने Bajaj Dominar 250 के डुअल टोन एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में बजाज ऑटो ने Bajaj Dominar 250 की एक्स-शोरूम कीमत 1,54,176 रुपये तय किया हुआ है. बाइक लवर्स को Bajaj Dominar 250 नए डायनेमिक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक लवर्स को रेसिंग रेड के साथ मैट सिल्वर, साइट्रस रश के साथ मैट सिल्वर और स्पार्कलिंग ब्लैक के साथ मैट सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कार लवर्स के लिए खुशखबरी, नई Honda Amaze की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए क्या है टोकन अमाउंट
कलर ऑप्शन के अलावा इस बाइक में और कोई खास बदलाव नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डुअल टोन एडिशन को एक नया ताजा लुक देने की कंपनी ने कोशिश की है. हालांकि कलर ऑप्शन के अलावा इस बाइक में और कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं. Bajaj Dominar 250 में BS6 युक्त 248.77 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, ट्विन स्पार्क, FI और DOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. Bajaj Dominar 250 के इंजन से 8500 आरपीएम पर 27 PS की अधिकतम पावर और 6500 आरपीएम पर 23.5 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Bajaj Dominar 250 के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.
यह भी पढ़ें: सस्ते हो जाएंगे इलेक्ट्रिक वाहन, मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
बता दें कि बजाज ऑटो ने हाल ही में 'बजाज डोमिनार 250 की कीमतों में 16,800 रुपये की कटौती की है. कीमतों में कटौती के बाद बजाज डोमिनार 250 की एक्स शोरूम कीमत 1.54 लाख रुपये के स्तर पर आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कीमतों में इस कटौती से पहले कंपनी ने Bajaj Dominar 250 के दाम में इस साल दो बार बढ़ोतरी की थी. कंपनी ने अप्रैल में Dominar 250 का दाम 3 हजार रुपये बढ़ा दिया था.
यह भी पढ़ें: भारतीय बाजार में लॉन्च हुई नई Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार, कम कीमत पर मिलेंगे ज्यादा फीचर्स
HIGHLIGHTS
- कलर ऑप्शन के अलावा इस बाइक में और कोई खास बदलाव नहीं किए गए
- Bajaj Dominar 250 नए डायनेमिक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी