Bajaj Pulsar 125 cc जल्द भारतीय बाजार में होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

बजाज ने 150 और 220 सीसी पल्सर की सफलता के बाद अब NS 125 सीसी पल्सर लाने का प्लान तैयार कर लिया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Bajaj Pulsar 125 cc जल्द भारतीय बाजार में होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

bajaj-pulsar-125-cc-to-be-launched-in-the-indian-market-soon-learn

Advertisment

बजाज ने 150, 220 सीसी पल्सर की सफलता के बाद अब NS 125 सीसी पल्सर लाने का प्लान तैयार कर लिया है इसे जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी है. बजाज ने 135 सीसी पल्सर का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. कंपनी ने 125 सीसी की डिमांड को देखते हुए इसे लाने का प्लान बनाया है. चूकि 125 सीसी का बाज़ार बड़ा है, इसलिए स्टाइल और कुछ हाईटेक फीचर्स से लैस पल्सर 125 सीसी को लॉन्च किया जाएगा.

खास है बाजाज पल्सर 125 सीसी

जानकारी के मुताबिक नई पल्सर में मीटर कंसोल पूरी तरह डिजिटल होगा. किक स्टार्ट बटन के साथ इसकी आवाज़ को भी दमदार बनाया गया है. फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. बाइक को ऐरोडाएनेमिक शेप दिया गया है. जो इसे स्पोर्ट्स बाइक की कैटेगरी में खड़ा करता है.

इंजन क्षमता -

पल्सर 125 सीसी में एअर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन फिट किया गया है जो 12 बीएचपी और 11 एनएम का टॉर्क की पावर पैदा करता है. बाइक में 5 गेयर सिस्टम है.

खूबियां -

कम कीमत में आपको एक स्टाइलिश बाइक मिलती है. जो आपको स्पोर्ट्स बाइक की फीलिंग देगी

खामियां -

नई पल्सर 125 सीसी में एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) की सुविधा नहीं मिलेगी. जिससे इसे स्पोर्ट्स बाइक की तरह चलाने में थोड़ी कमी महसूस होगी. हालांकि, आज एबीएस सेफ्टी के लिए भी खासा जरूरी माना जाता है.

कीमत -

माना जा रहा है कि पल्सर 125 सीसी को जल्द भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया जाएगा और इसकी कीमत 60 हज़ार के करीब हो सकती है.

HIGHLIGHTS

  • बजाज पल्सर 125 जल्द होगी लॉन्च
  • 135 और 220 के बाद 125 सीसी होगी लॉन्च
  • कीमत 60 हजार रुपये
Bike AUTO Bajaj pulsar Pulsar 125
Advertisment
Advertisment
Advertisment