बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) के दीवानों को बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बजाज पल्सर 150 नियॉन (Bajaj Pulsar 150 Neon) के दाम में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. कंपनी ने बजाज पल्सर 150 नियॉन के दाम में 4,437 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों को बजाज पल्सर 150 नियॉन के लिए अब 90,003 रुपये चुकाने पड़ेंगे. बता दें कि बजाज ऑटो ने नवंबर 2018 में 64,889 रुपये में बजाज पल्सर 150 नियॉन ( Pulsar 150 Neon) को लॉन्च किया था.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने जारी किया बागवानी फसलों का दूसरा अग्रिम उत्पादन अनुमान, प्याज का उत्पादन 17 फीसदी बढ़ा
अब तक 25,114 रुपये महंगी हो चुकी है बजाज पल्सर 150 नियॉन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Pulsar 150 Neon के लॉन्च होने के बाद से अब तक इस मोटरसाइकल (Latest Bajaj Pulsar News) के दाम में 25,114 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. बता दें कि पल्सर 150 नियॉन 150cc सेगमेंट में 2018 में लॉन्चिंग के दौरान सबसे सस्ती बाइक के तौर पर मानी गई थी. इसके अलावा पल्सर रेंज में भी यह सबसे सस्ती बाइक थी. बता दें कि मौजूदा समय में पल्सर रेंज में Bajaj Pulsar 125 Neon सबसे सस्ती बाइक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल 2020 में बजाज पल्सर 150 नियॉन के दाम में सबसे ज्यादा 10,336 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. दरअसल, कंपनी ने उस समय इस बाइक को बीएस6 में अपग्रेड किया था.
यह भी पढ़ें: SBI, ICICI Bank के बचत खाताधारकों को मिलने वाला ब्याज घटा, जानें कितना हुआ नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज ऑटो ने कीमतों में ताजा बढ़ोतरी को लेकर अभी तक कोई भी वजह नहीं बताई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल के दौरान बिक्री बिल्कुल भी नहीं हुई थी, यही वजह है कि कंपनी की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि कंपनी ने बजाज पल्सर 150 नियॉन में BS6 149.5cc, सिंगल सिलेंडर और फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया हुआ है. पल्सर 150 नियॉन के इस इंजन से 8,000 rpm पर 13.6 bhp का पावर उत्पन्न होता है. इसके अलावा 6,000 rpm पर 13.4 Nm टॉर्क उत्पन्न होता है.