Bajaj Pulsar NS 125 लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

Bajaj Pulsar Latest News: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई पल्सर एनएस 125 का इंजन अधिकतम 12 PS का पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Bajaj Pulsar Latest News

Bajaj Pulsar Latest News( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Bajaj Pulsar Latest News: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बाइक लवर्स के लिए अपनी नई मोटरसाइकिल पल्सर एनएस 125 (Pulsar NS 125) को लॉन्च कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की नई पल्सर (2021 Bajaj Pulsar NS 125) पहले से ज्यादा पावरफुल है. हालांकि इस बाइक में ABS नहीं है और यह एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bike) पल्सर 125 के मुकाबले थोड़ी महंगी भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई पल्सर 125 में (Bajaj Pulsar NS 125) में 125 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड DTS-i इंजन दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प ने मैन्युफैक्चरिंग रोकी, शटडाउन के दौरान करेगी यह काम

बीएस 6 इंजन और 5-स्पीड गियरबॉक्स से है लेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेग्युलर पल्सर 125 में भी यही इंजन लगा हुआ है. नई बाइक में नए उत्सर्जन मानक वाला बीएस 6 इंजन (BS6) और 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का कहना है कि नई बाइक में कुछ बदलाव भी किया गया है और नई बाइक पहले के मुकाबले थोड़ा ज्यादा पावरफुल हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई पल्सर एनएस 125 का इंजन अधिकतम 12 PS का पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का कहना है कि बजाज पल्सर एनएस 125 (Bajaj Pulsar NS 125) में जबर्दस्त पावर मिलता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इस बाइक को युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया है.

एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई पल्सर एनएस 125 का वजन 144 किलोग्राम है जो कि रेग्युलर पल्सर 125 के मुकाबले तकरीबन 4 किलोग्राम ज्यादा है. पल्सर एनएस 125 के साइड में टैंक को बढ़ाया गया है और रियर में सिग्नेचर ट्विन एलईडी-स्ट्रिप टेल लाइट लगी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई बजाज पल्सर NS 125 में 17-इंच के अलॉय व्हील दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Pulsar NS 125 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये है. इस बाइक को चार कलर ऑप्शन फियरी ऑरेंज, बर्न्ट रेड, बीच ब्लू और पीवटर ग्रे में उपलब्ध कराया गया है.

HIGHLIGHTS

  • Bajaj Pulsar NS 125 एंट्री लेवल पल्सर 125 के मुकाबले थोड़ी महंगी है
  • नई बाइक में नए उत्सर्जन मानक वाला बीएस 6 इंजन और 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है 
Bajaj Auto Bajaj Pulsar Latest News 2021 Bajaj Pulsar NS 125 Bajaj Pulsar NS 125 Bajaj Auto Ltd
Advertisment
Advertisment
Advertisment