अब हर कोई आप ही को देखेगा! खबर ऑटोमोबाइल जगत से है, जहां लगातार एक के बाद एक इलेक्ट्रिक वाहनों की धूम है. खासतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है, ऐसे में अब OLA, Tork Kratos और Revolt जैसी मशहूर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स पर फोकस कर रही हैं. हालांकि अभी इसकी बिक्री उतनी खास नहीं है, मगर आने वाले वक्त में ये इलेक्ट्रिक बाइक्स फ्यूचरिस्टिक तर्ज पर मोटरसाइकलिंग का अंदाज ही बदल देंगी...
ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, भारतीय ऑटो बाजार में मौजूद ऐसी टॉप तीन बाइक्स जो एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स और तगड़ी परफॉर्मेंस से आपका दिल जीत लेगी. तो चलिए अगर आप भी हाल फिलहाल में सोच रहे हैं नई बाइक्स लेने का, तो इन बाइक्स पर एक बार जरूर गौर फरमाएं... और आखिरी वाली तो कमाल है...
1. Tork Kratos-R Urban E-Bike
टॉर्क मोटर्स की आर अर्बन इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 'सिटी' मोड में 100 किमी तक की रेंज दे सकती है, जिसकी टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा तक है. वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें, तो कंपनी ने फिलहाल इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.67 लाख रुपये तय की है.
2. Revolt RV400
रीवोल्ट कंपनी की रीवोल्ट RV400 इलेक्ट्रिक बाइक 3.24kWh की बैटरी कैपेसिटी के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि इसे 0 से 75% चार्ज होने में महज 3 घंटा लगता है. बता दें कि इसकी कीमत फिलहाल ₹1.35 लाख से शुरू है. इसकी खास बात ये है कि आप इसे Flipkart से भी खरीद सकते हैं.
3. Ola Cruiser
ओला ने हाल ही में पेश की है, ऑल न्यू Ola Cruiser. ये एक टिपिकल क्रूजर क्लास मोटरसाइकिल है, जिसके फ्रंट में हेक्सागोनल हाउजिंग के साथ LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई है. काफी फ्यूचरिस्टिक लुक देने वाली इस बाइक की कीमत ₹2.70 लाख बताई जा रही है. वहीं इसके अन्य फीचर्स भी कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद हैं.
Source : News Nation Bureau