BMW G 310 RR Launched In India: नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही लिखी जा रही है. बीएमडबल्यू (Bayerische Motoren Werke AG)ने भारतीय ग्राहकों के लिए नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर दी है. शानदार लुक्स वाली इस बाइक की कीमत 2.85 लाख रखी है. कंपनी ने अपने बेस मॉडल को इस कीमत में पेश किया है. बेस मॉडल के लिए कंपनी ने बाइक को ब्लैक कलर में उतारा है. माना जा रहा है बीएमडबल्यू का नया मॉडल भारत में केटीएम (KTM) व होंडा(Honda)की बाइक को कम्पीट करेगी.
बाइक के खास है फीचर्स
कंपनी ने नए मॉडल में 313 सीसी, सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन उपलब्ध करवाया है. यह 34 bhp की पावर और 27nm टॉर्क जेनरेट करता है. स्पोर्ट्स बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने मॉडल में डुअल चैनल्स ABS जोड़ा है.
ये भी पढ़ेंः धड़ाधड़ बिक रहा बजाज का इलेक्ट्रिक चेतक! कंपनी ने बढ़ा दी अब कीमत
लुक्स के हो जाएंगे कायल
कंपनी ने BMW G 310 RR के फ्रंट में स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया है. बैक साइड में टेल-लैंप में बुल हॉर्न स्टाइल एलईडी दी गई हैं. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है. स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस टीएफटी डिस्प्ले, बाई-डायरेक्शन क्विक शिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं.
HIGHLIGHTS
- BMW स्पोर्ट्स बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं
- बाइक में17 इंच के एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है
- इंजन 34 bhp की पावर और 27nm टॉर्क जेनरेट करता है