बीएमडब्ल्यू मोटररैड (BMW Motorrad) ने भारतीय बाजार में अपनी एफ900 आर (F 900 R) और एफ900 एक्सआर (F 900 XR) के नए संस्करण उतारे हैं. इनकी शोरूम कीमत 9.9 लाख रुपये से 11.5 लाख रुपय के बीच है. बीएमडब्ल्यू मोटररैड लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन (Two Wheeler) इकाई है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोनों मोटरसाइकिल पूरी तरह से बनकर आयात होंगी. इससे आशय है कि कंपनी इन्हें असेंबल नहीं करेगी. यह कंपनी के डीलर नेटवर्क पर उपलब्ध होगी. बीएमडब्ल्यू एफ900 आर की कीमत 9.9 लाख रुपये है, जबकि एफ900 एक्सआर के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 10.5 लाख रुपये और प्रो मॉडल की कीमत 11.5 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): हवाई यात्रा के बाद क्या क्वारंटाइन में रहना होगा, जानें उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने क्या कहा
क्या है F 900 R, F 900 XR की खासियत
बाइक लवर्स की पसंद को देखते हुए कंपनी की ओर से BMW F 900 R और F 900 XR में 895 cc पैरलल-ट्विन इंजन लगाया गया है. बाइक के इंजन से 105 PS की पावर और 92 Nm का टॉर्क जनरेट उत्पन्न होता है. F 900 R 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 3.7 सेकंड्स समय लेता है. दूसरी ओर XR को वहीं रफ्तार पकड़ने में 3.6 सेकंड्स का समय लगता है. दोनों ही बाइक में ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल स्टैंडर्ड दिया गया है. ड्रै टॉर्क कंट्रोल, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS प्रो और डायनामिक ब्रेक कंट्रोल भी बाइक की खासियत है.
यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों में 0.40 फीसदी की कटौती का किया ऐलान, लोन लेने वालों के लिए बड़ी राहत
होंडा मोटरसाइकिल अगले सप्ताह से चरणबद्ध तरीके से परिचालन शुरू करेगी
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने कहा है कि वह देश में अपने सभी चार संयंत्रों को दो चरणों में शुरू करेगी. कंपनी के कर्नाटक स्थित संयंत्र में विनिर्माण गतिविधियां अगले सप्ताह शुरू होंगी. एचएमएसआई ने एक बयान में कहा कि 25 मई से उत्पादन चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा. सबसे पहले कर्नाटक के नरसापुर स्थित उसके सबसे बड़े संयंत्र को शुरू किया जाएगा और फिर जून के पहले सप्ताह में अन्य तीन संयंत्र शुरू होंगे. एचएमएसआई ने कहा कि कंपनी के 300 से अधिक आपूर्तिकर्ताओं में करीब 99 प्रतिशत को कामकाज के लिए जरूरी मंजूरियां मिल गई हैं और वे उत्पादन शुरू करने की अग्रणी अवस्था में हैं. कंपनी ने बताया कि उसके 60 प्रतिशत से अधिक डीलरों ने भी अपना बिक्री एवं सेवा परिचालन शुरू कर दिया है.