BMW ने भारत में नई बाइक S1000RR किया लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

BMW ने तीन वेरिएंट्स के बाइक लॉन्च किया है, स्टैंडर्ड मॉडल बाइक की कीमत 18 लाख 50 हजार रुपये है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
BMW ने भारत में नई बाइक S1000RR किया लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

bmw-s1000rr-bike-launched-at-rs-1850-lakh-in-india

Advertisment

BMW ने भारत में नई बाइक S1000RR लॉन्च कर दिया है. यह काफी हाईटेक्नोलॉजी बाइक है. BMW ने तीन वेरिएंट्स के बाइक लॉन्च किया है. ग्राहक अपने पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं. कंपनी ने स्टैंडर्ड मॉडल बाइक की कीमत 18 लाख 50 हजार रखी है. जबकि PRO और PRO-M बाइक की कीमत करीब 21 लाख रखी है. ये कीमत एक्स शोरूम की है. कस्टमर अभी से बाइक की बुकिंग कर सकते हैं. लेकिन इसकी डिलिवरी अगस्त में शुरू होगा.

यह भी पढ़ें - लोकसभा में जम्मू एवं कश्मीर आरक्षण विधेयक पास, जानें इस बिल की क्या है खासियत

इसका इंजन 999cc का है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किया गया है. इसका international-spec unit 13,500rpm उत्तपन्न करता है 207 hp और 11,000rpm पर 113nm टॉर्क उत्तपन्न करता है. जिसमें 2018 के मॉडल से 8hp बढ़ा दिया गया है. हालांकि टॉर्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अब इंजन में बीएमडब्ल्यू शिफ्टकैम टेक्नोलॉजी इस्तेमाल किया गया है. इस तकनीक के माध्यम से जल्द दूरी तय की जा सकती है.

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बीजेपी पर निशाना, कहा- इतिहास तोड़नो मरोड़ने वाले कभी इतिहास नहीं बनते

बीएमडब्ल्यू ने बाइक के इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज को भी अपडेट किया है. एक six axis IMU, ABS और डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) को पावर करने में मदद करता है. स्टैंडर्ड बाइक को चार राइडिंग मोड्स में बनाया गया है. रेन, रोड, डायनामिक और रेस. जबकि स्पोर्ट और एम पैकेज में अतिरिक्त प्रो राइडिंग मोड्स दिया गया है. जिन्हें RACE प्रो 1, RACE प्रो 2, RACE प्रो 3. कहा जाता है. यह सब एक नए 6.5 के जरिए लाया जा सकता है.

इस बाइक का वजन 197 किलो है. टॉप-स्पेक एम पैकेज का वजन 193.5 किलो है. S1000RR का मुकाबला Kawasaki Ninja ZX-10R (13.99 लाख रुपये), होंडा CBR1000RR (16.41-19.26 लाख रुपये) और सुजुकी GSX-R1000R (19.81 लाख रुपये) से है. इन सभी बाइकों की कीमत एक्स-शोरूम प्राइस पर रखी गई है. यह बाइक Ducati Panigale V4 और V4S को भी टक्कर देती है. जिसकी कीमत क्रमशः 22.70 लाख रुपये और 26.5 लाख रुपये है.

HIGHLIGHTS

  • BMW ने लॉन्च किया नई बाइक
  • कीमत 18 लाख 50 हजार 
  • कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में बाइक लांच की है



INDIA BMW Launch Super Bike BMW S1000RR
Advertisment
Advertisment
Advertisment