मात्र 15 रुपए में दिल्ली से मेरठ पहुंचाएगी ये धांसू बाइक, युवाओं की पहली पसंद बनी ये बाइक

Electric bike: पेट्रोल की बढ़ती कीमते अब सभी को रुलाने लगी है. इसका फायदा इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी तेजी से उठा रहीं हैं. हाल ही में मार्केट में एक इलेक्ट्रिक बाइक ने धूम मचाई है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
BIKE

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Electric bike: पेट्रोल की बढ़ती कीमते अब सभी को रुलाने लगी है. इसका फायदा इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी तेजी से उठा रहीं हैं. हाल ही में मार्केट में एक इलेक्ट्रिक बाइक ने धूम मचाई है. इस बाइक से दिल्ली से मेरठ का सफर महज 15 रुपए की कॅास्ट में पूरा हो जाएगा. यही नहीं इस बाइक के अन्य फीचर्स भी शानदार हैं. जिसकी वजह से यह बाइक लॅाच होते ही युवाओं की पहली पसंद बन गई है. यहां हम बात कर रहे हैं रेवोल्ट आरवी 400(Revolt RV 400) की. जिसमें प्रति किलोमीटर पर बहुत कम खर्च आता है. यह देश की सबसे सस्ती (cheapest electric bike) इलेक्ट्रिक बाइक्स के साथ सबसे किफायती बाइक में से भी एक है. इंटरनेट सर्चिंग में बाइक सबसे आगे है.

यह भी पढ़ें : Electric कार खरीदने वालों की हुई चांदी, नितिन गडकरी ने की ये बड़ी घोषणा

ये हैं फीचर्स
आपको बता दें कि इसमें पावर के लिए 3.24KWh की बैटरी दी गई है. ऐसे में अगर 7 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से देखा जाए तो इस इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज होने में 22.68 रुपये लगेंगे. यहां ध्यान देना जरूरी है कि अलग-अलग राज्यों में इलेक्ट्रिक यूनिट की कीमतें अलग-अलग हैं. ऐसे में यहां हमनें औसत 7 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से प्रति किलोमीटर का कॉस्ट (per kilometer cost) निकाला है. जिससे लग रहा है यह बाइक बाजार में धूम मचाने वाली है.

फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 150 किलोमीटर तक का रेंज देती है. यानी अगर आप इसे फुल चार्ज करते हैं, तो यह बिना रुके 150 किलोमीटर तक चल सकती है. यानी 23 रुपये में आप इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से 150 किलोमीटर तक चल सकते हैं. इसे और भी आसान भाषा में समझें तो आप इस बाइक से 1 रुपये में 6.5 किलोमीटर तक चल सकते हैं.

दिल्ली से मेऱठ तक आएगा इतना खर्च 
दिल्ली से मेरठ की दूरी लगभग 80 किमी है. ऐसे में 80 किमी का सफर ये बाइक महज 15 रुपए में पूरा कर रही है. यानी आपको (Revolt RV 400)पर पेट्रोल की कीमतों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. नहीं इस बाइक को फुल चार्ज होने में महज 4 घंटे का ही समय लगेगा.

HIGHLIGHTS

  • बाइक के लॅाच होते ही लोगों की दिलचस्पी बढ़ी
  • बाइक फीचर्स के दिवाने हुए युवा, करन लगे आनलाइन सर्च 
  • electric motorcycle ने मचाई दुपहिया मार्केट में धूम 

Source : News Nation Bureau

Breaking news trending news Electric Vehicles in India इलेक्ट्रिक वाहन Electric bike Revolt RV 400 splash in the market Mileage of 5 paise per km latest electric bik motorcycle cheapest electric motorcycle in India
Advertisment
Advertisment
Advertisment