भारत में नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स( Electric Vehicles) का बोलबाला हो गया है. ग्राहकों को इलेक्ट्रिक बाइक( Electric Bikes) का जादू सर चढ़ कर बोलने लगा है. देश दुनिया की बड़ी से बड़ी कम्पनियां भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निकाल रही है. इसी सेगमेंट में भारत में एक नई इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल लॉन्च होने जा रही है. इस मोटरसाइकिल का नाम कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर (Komaki Ranger electric cruiser) है. जानकारों के मुताबिक कंपनी का दावा है कि यह भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल होगी. कोमाकी रेंजर मोटरसाइकिल के डिजाइन की पेशकश कंपनी द्वारा अपनी ऑफिशियल साइट वीडियो पर शेयर किया गया है जो बिलकुल बजाज एवेंजर की तरह है.
यह भी पढ़ें- Pakistan के उड़ गए होश ! Bharat की इस पॉपुलर कार के हो रहे हैं दीवाने
इस बाइक के बारें में और बात करें तो यह मोटरसाइकिल शाइनिंग क्रोम एलीमेंट्स में है. साथ ही इसमें रेट्रो थीम का राउंड एलईडी लैंप इस्तेमाल किया गया है.इसमें एक हैंडल दिया गया है. साथ ही सिंगल पोड इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का दावा है कि यह रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटर साइकिल 4 किलोवाट की बैटरी पैक है जो 5000W की मोटर को पावर देती है. यह मोटर साइकिल सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी. इस बात पर कोई शक नहीं है कि ये बाइक ग्राहकों को बहुत पसंद आने वाली है. चाहे बात इसके लुक्स की हो या कलर की या फीचर्स की. हर अपने ग्राहकों को दीवाना करने में सक्षम साबित होगी.
यह भी पढ़ें- आ गई है HyperFighter Electric सुपर बाइक, 3 सेकेंड में पकड़ सकती है 100kmph की स्पीड
Source : News Nation Bureau