इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) की डिमांड बढ़ने से लगातार ऑटो कंपनियां (auto companies) इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. इसी कड़ी में ऑटोमोटिव स्टार्ट-अप एविट्रिक मोटर्स (Automotive Start-up Evtric Motors) ने सोमवार को स्लो-स्पीड कैटेगरी में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च (electric scooter launch) कर दिए हैं. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Evtric AXIS और Evtric RIDE के नाम से लॉन्च किए गए हैं. जहां एक तरफ, Evtric AXIS की एक्स-शोरूम कीमत 64,994 रुपये है तो वहीं, Evtric RIDE की कीमत 67,996 रुपये रखी गई है. खास बात यह है कि इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग पर कोई अमाउंट नहीं देना पड़ रहा है. (No payment on booking of electric scooters)
यह भी पढ़ें: आयात शुल्क की दरों पर विवाद, करना होगा Tesla का और इंतजार
आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑफिशियल वेबसाइट (https://evtricmotors.com/) या फिर ऑफलाइन तरीके से बिना कोई बुकिंग अमाउंट दिए इसे बुक कर सकते हैं. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक स्वैपेबल लिथियम-आयन बैटरी (swappable lithium-ion battery) विकल्प के साथ आता है, जो 250W की पॉवर के साथ 150 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता (loading capacity) से लैस है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज (full charge) होने में करीब 3.5 घंटे का वक्त लगता है. इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है.
यह भी पढ़ें: अगस्त में लॉन्च होगी नई Tata Tiago NRG, जानिये क्या हो सकते हैं खास फीचर्स
फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किलोमीटर तक चल सकता है. Evtric AXIS चार रंगों में उपलब्ध है, जिसमें मर्करी व्हाइट (Mercury White), फारसी रेड (Persian Red), लेमन येलो (Lemon Yellow) और एम्परर ग्रे (Emperor Gray) शामिल हैं. वहीं Evtric RIDE डीप सेरुलियन ब्लू (deep cerulean blue), फारसी रेड, स्लिवर (Sliver), नोबेल ग्रे (Nobel Grey), मर्करी व्हाइट रंगों में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Ola Electric Scooter एक बार चार्ज होने पर 150 किमी का सफर, पढ़ें और खूबियां
EVTRIC ने भारत में चल रहे ई-मोबिलिटी मिशन में शामिल होने की अपनी पहल के मुताबिक इन उत्पादों को लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने ई-स्कूटर को भारत के युवा और पारिवारिक ग्राहकों को ध्यान में रखकर उतारा है, जो पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को महत्व देते हैं.
HIGHLIGHTS
- Evtric AXIS की कीमत 64,994 रुपये है.
- Evtric RIDE की कीमत 67,996 रुपये है.
Source : News Nation Bureau