Advertisment

दिसंबर 2020 में Hero MotoCorp की बिक्री में उछाल, जानिए कितने दोपहिया वाहन बेचे

Hero MotoCorp December Sales: हीरो मोटोकॉर्प ने दिसंबर महीने में 447,335 यूनिट्स (मोटरसाइकिल और स्कूटर) बेचीं, जबकि इससे पहले वाले साल के इसी महीने में कंपनी ने 424,845 यूनिट्स की बिक्री की थी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Hero MotoCorp Super Splendor BS VI

Hero MotoCorp Super Splendor BS VI ( Photo Credit : IANS )

Advertisment

Hero MotoCorp December Sales: दोपहिया वाहन निमार्ता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने दिसंबर 2020 के लिए अपनी कुल बिक्री में 5.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. कंपनी ने दिसंबर महीने में 447,335 यूनिट्स (मोटरसाइकिल और स्कूटर) बेचीं, जबकि इससे पहले वाले साल के इसी महीने में कंपनी ने 424,845 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसके अलावा, हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में बेची गई 18.45 लाख यूनिट्स के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ तीसरी तिमाही दर्ज की.

यह भी पढ़ें: क्रेश टेस्ट रेटिंग में SUV Nissan Magnite ने मचाया धमाल, जानें कितनी सुरक्षित है यह गाड़ी

पिछले वित्त वर्ष में इसी तिमाही में बेची थी 15.41 लाख यूनिट 
दोपहिया वाहन निमार्ता ने एक बयान में कहा कि यह पिछले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2020) में इसी तिमाही में 19.7 प्रतिशत की वृद्धि है, जब कंपनी ने 15.41 लाख यूनिट बेची थी. कंपनी दिसंबर के महीने में अधिक उपभोक्ताओं को आकर्षित करने में कामयाब रही. अब कंपनी को कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद नए साल में इसी तरह की सकारात्मक वृद्धि दर्ज करने की भी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की बिक्री 20 फीसदी बढ़ी, एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री में भी इजाफा

अशोक लेलैंड ने दिसंबर 2020 में बेचे 12,762 ट्रक

वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने कहा है कि उसने दिसम्बर-2020 में कुल 12,762 ट्रक बेचे हैं. कंपनी ने कहा कि दिसम्बर 2019 में उसने कुल 11,168 वाहन बेचे थे. अशोक लेलैंड हिंदुजा ग्रुप की कम्पनी है और यह मुख्य रूप से छोटे और बड़े आकार के ट्रकों एवं बसों का निर्माण करती है.

Hero MotoCorp हीरो मोटोकॉर्प Two Wheeler Company Hero MotoCorp December Sales Hero MotoCorp december motorcycle sales Best Bike Manufacturers Hero MotoCorp Super Splendor BS VI
Advertisment
Advertisment