Hero motocorp Update : हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपनी पॉपुलर बाइक हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) के कुछ वेरिएंट्स को बंद करने की घोषणा की है. यह खबर आपको मायूस कर सकती है. यही नहीं कंपनी (Hero Motocorp) ने अपने कुछ मॉडलों के दामों को भी बढ़ा दिया है. पिछले कुछ समय लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी पॉपुलर गाड़ियों के दाम बढ़ा रही हैं. वहीं मारुति टोयाटा ने भी लोकप्रिय एसयूवी के दामों में इजाफा किया था. अब हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने भी अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है. हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) सीरीज के दाम अब 500 रुपये से 1,000 रुपये तक बढ़ चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः TOYOTA Fortuner के 8 वेरिएंट्स के लिए चुकानी अब इतनी कीमत
नहीं आएंगे ये वेरिएंट मार्केट में
हालांकि हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपने मॉडलों में मामूली बढ़ोतरी की है लेकिन इसी के साथ कंपनी (Hero Motocorp) ने पहले बेचे गए कुछ वेरिएंट्स को भी लाइनअप से बंद कर दिया है. हीरो की सुपर स्प्लेंडर (Hero Splendor) के पुराने वर्जन और मोटरसाइकिल के 100 मिलियन एडिशन अभी नहीं आएंगे. Splendor Plus 100 Million, Super Splendor Drum और Super Splendor Disc बाइक अब नहीं बेची जाएंगी.
इतना आया कीमतों में बदलाव
Splendor Plus की पुरानी कीमत 68,590 रुपये थी लेकिन अब 69,380रुपये देने होंगे.
Splendor Plus i3S की कीमत 69,790 रुपये से बढ़कर 70,700 रुपये हो गई है.
Splendor Plus i3S Matte Shield Gold के लिए अब 70,790 नहीं बल्कि
71,700 रुपये देने होंगे.
2022 Super Splendor Drum को खरीदने के लिए अब 74,700 रुपये की जगह
75,700 रुपये देने होंगे
2022 Super Splendor Disc की कीमत 78,600 रुपये से बढ़कर 79,600 रुपये हो गई है.
HIGHLIGHTS
- Hero Splendor के कई वेरिएंटस की बिक्री अब नहीं होगी
- हीरो ने अपने लोकप्रिय मॉडलों की कीमतों में भी इजाफा किया है