Honda H'Ness CB350 के दाम बढ़े, जानिए क्या है नई कीमत

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India-HMSI) ने Honda H Ness CB350 के दोनों वैरिएंट के दाम में 3,405 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Honda H Ness CB350

Honda H Ness CB350( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

अगर आप होंडा (Honda) की Honda H'Ness CB350 को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India-HMSI) ने Honda H'Ness CB350 के दोनों वैरिएंट (Variant) के दाम में 3,405 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी के बाद H'Ness CB350 Deluxe की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,89,905 रुपये हो गई है. वहीं H'Ness CB350 Deluxe Pro का दाम बढ़कर 1,95,905 रुपये हो गया है. 

यह भी पढ़ें: SUV लवर्स को बड़ा झटका, महंगी हो गई MG Gloster, जानिए नई कीमत

लॉन्चिंग के बाद से दूसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इस बाइक की लॉन्चिंग के बाद से दूसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी की है. गौरतलब है कि Honda की बिगविंग (BigWing) डीलरशिप नेटवर्क के जरिए H'Ness CB3350 की बिक्री की जाती है. बता दें कि बिगविंग होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की प्रीमियम डीलरशिप चेन है. 

यह भी पढ़ें: सस्ती सब कॉम्पैक्ट SUV Renault Kiger हुई महंगी, जानिए कितने बढ़े दाम

बाइक 4 स्ट्रोक एयरकूल्ड, OHC सिंगल-सिलेंडर से लैस

कंपनी के मुताबिक एच नेस-सीबी350 में एक 350 सीसी का एक बेहद शक्तिशाली, 4 स्ट्रोक एयरकूल्ड, ओएचसी (OHC) सिंगल-सिलेंडर दिया गया है, जो पीजीएम-एफआई तकनीक से लैस है. इस इंजन से 5,500 आरपीएम पर 20.8bhp की अधिकतम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न होता है.

यह भी पढ़ें: Bajaj Auto ने अप्रैल के दौरान दुनियाभर में बेच दिए इतने दोपहिया वाहन

साथ ही इसमें डुअल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस और 15 लीटर का एक फ्यूल टैंक भी हैं. कंपनी के 'सीबी' ब्रांड का एक लंबा इतिहास रहा है, जिसकी शुरुआत सन 1952 में सीबी92 से हुई थी. इसके अलावा, बाइक में सामने और पीछे की ओर अधिक दृश्यता के लिए फूल 'एलईडी सेटअप' है. बता दें कि भारतीय बाजार में Honda H'Ness CB350 का मुकाबला Royal Enfield Classic 350, Benelli Imperiale 400 और Jawa Motorcycles से है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 7,999 रुपये डाउन पेमेंट करें और घर ले जाएं TVS का ये टू-व्हीलर

HIGHLIGHTS

  • H'Ness CB350 Deluxe की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,89,905 रुपये  
  • H'Ness CB350 Deluxe Pro का दाम बढ़कर 1,95,905 रुपये हो गया
Honda H'ness CB350 Honda Motorcycle and Scooter India HMSI Honda H Ness CB350 Honda H'Ness specs
Advertisment
Advertisment
Advertisment