होंडा मोटारसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India-HMSI) भारत में मिड साइज 350-500 सीसी मोटरसाइकिल (Honda H'Ness Price) सेगमेंट में कदम रखने जा रहा है और इसी के अनुरूप कंपनी ने एचनेस-सीबी350 (Honda H'ness CB350) का अनावरण किया है, जिसे अक्टूबर के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा. यह नई पेशकश कंपनी की 'बिगविंग' पोर्टफोलियो से तीसरा बीएस-6 मॉडल होगा, जो एक एक्सक्लूसिव प्रीमियम बाइक वर्टिकल है. इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: घर बैठे होगी Ford कारों की डिलीवरी, कंपनी ने शुरू की डोरस्टेप सर्विस
3000 आरपीएम पर 30एनएम पीक टार्क जेनरेट करता है एचनेस-सीबी350
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, "एच नेस-सीबी350 में एक 350 सीसी का एक बेहद शक्तिशाली, 4 स्ट्रोक एयरकूल्ड, ओएचसी सिंगल-सिलेंडर है, जो पीजीएम-एफआई तकनीकि से लैस है. यह 3000 आरपीएम पर 30एनएम पीक टार्क जेनरेट करता है, जो नियमित रूप से इस्तेमाल करने की दृष्टि से उपयुक्त है. इसके अलावा, बाइक में सामने और पीछे की ओर अधिक दृश्यता के लिए फूल 'एलईडी सेटअप' है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने CNG गाड़ियों में हाइड्रोजन मिलाने को लेकर किया बड़ा फैसला
साथ ही इसमें डुअल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस और 15 लीटर का एक फ्यूल टैंक भी हैं. कंपनी के 'सीबी' ब्रांड का एक लंबा इतिहास रहा है, जिसकी शुरुआत सन् 1952 में सीबी92 से हुई थी.