कोरोना काल के बाद बाइक लॉन्चिंग का सिलसिला शुरू हो चुका है. होंडा ने प्रीमियम बाइक सेगमेंट में लांच की 300 सीसी की बाइक 'HONDA CB 300F' बाइक की क़ीमत 2.26 लाख और 2.29 लाख रखी गई है. हौंडा ने अपने पोर्टफोलियो में होंडा सीबी 300F को लांच कर दिया है इस बाइक को यूथ को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।बोर्ड और स्लीक शेप ऐरोडाइनेमिक शेप से ये बाइक युवाओं की ख़ास पसंद बन सकती है। होंडा ने इस बाइक को हैदराबाद के रामोजी फ़िल्म सिटी में लांच किया है.
बाइक की इंजन क्षमता
होंडा सीबी 300F में दमदार 3293 सीसी का इंजन फिट किया गया है जो इस बाइक को 7500 आरपीएम पर 24.1 बीएचपी की ताक़त देता है और 5500 आरपीएम पर 25.6 एनएम का टॉर्क भी मिलता है सीबी 300F का इंजन सिंगल सिलेंडर है वहीं बाइक में 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है
बाइक को सेफ बनाया गया है जिसमें एन्टी स्किड सिस्टम काम करता है वहीं इसमें ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है
जानिए हौंडा सीबी 300F का डाइमेंशन
बाइक के डाइमेंशन की बात करें तो सीबी 300F की लंबाई 2084 एमएम, ऊंचाई 1075 एमएम और चौड़ाई 765 एमएम है वहीं सीबी 300F का व्हीलबेस 1390 एमएम और ग्राउंड क्लेरेंस 177 एमएम का है फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 14.1 लीटर है।
हौंडा सीबी 300F का सस्पेंशन
किसी भी बाइक के लिए उसका सस्पेंशन काफी महत्व रखता है इससे बाइक सवाल को आराम मिलेगा या नहीं इसका अंदाज़ा हो जाता है नई सीबी 300F में फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाए गए हैं जिससे ये बाइक और बेहतर हो जाती है।
हौंडा सीबी 300F की क़ीमत
नई होंडा सीबी 300F की क़ीमत भारतीय बाज़ार में 2 लाख 26 हज़ार से लेकर 2 लाख 29 हज़ार के बीच है
कुछ खास फीचर्स
हौंडा सीबी300F स्पोर्ट्स बाइक का फील देती है इंजन ऑप्शन, लुक से ये साफ है कि इस बाइक को यूवा ज़्यादा पसंद कर सकते हैं हालांकि बाज़ार में इस रेंज में कई ऑप्शन मिल जाते हैं
प्रीमियम स्ट्रीट फाइटर का लुक के साथ इस बाइक में एलईडी लाइट्स दी गई हैं वहीं डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह डिजिटल है जो इसे बेहतर लुक देता है वहीं इसे आप अपने मोबाइल से कनेक्ट भी कर सकते हैं।
गाड़ी गुरु में इस बाइक को लुक और डिज़ाइन और क़ीमत के हिसाब से 5 में से सिर्फ 3 मार्क्स मिल पाएंगे जल्द गाड़ी गुरु न्यूज़ नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आप इस बाइक की टेस्ट ड्राइव देखेंगे तब तक कीजिये थोड़ा इंतज़ार।
होंडा सीबी 300F का मुक़ाबला सबसे ज़्यादा KTM 200 duke के साथ है क्योंकि इस सेगमेंट में duke ने बड़े बाज़ार पर कब्ज़ा किया हुआ है।
Source : Sayyed Aamir Husain