बाइक्स का महामुकाबला! खबर ऑटो जगत की है, जहां होंडा ने अपनी न्यू लॉन्चिंग के साथ धमाल मचा दिया है. दरअसल होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपनी अपडेटेड 2023 लिवो बाइक हाल ही में लॉन्च कर दी है. इस बाइक शानदार एडवांस फीचर्स और तगड़ी परफॉर्मेंस से लैस है, लिहाजा भारतीय ऑटो बाजार में मौजूद दूसरी बाइक्स को इससे कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. ऐसे में चलिए पहले इसके खास फीचर्स को जानें, फिर बात करेंगे इसके कॉम्पिटिशन की...
New Honda Livo
होंडा ने इस बाइक को एडवांस बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. दरअसल ये एक एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जिसमें आपको OBD2, रीडिजाइन्ड फ्रंट वाइज़र, नए ग्राफिक्स, शानदार टेललाइट्स और भी बहुत कुछ दिया है. साथ ही इस बाइक की पूरी स्टाइलिंग स्पोर्टी लुक्स के तौर पर की गई है. न सिर्फ इतना, बल्कि कंपनी ने इसके इंजन पर भी खास फोकस किया है. ऑल न्यूज होंडा लिवो में आपको 109.51cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स मिल जाएंगे. बता दें कि ये नई होंडा लिवो तीन कलर स्कीम्स- एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, मैट क्रस्ट मेटैलिक और ब्लैक में पेश की गई है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में 78,500 रुपये है.
इनसे हैं मुकाबला...
1. TVS Radeon
किफायती कीमत और स्टाइलिश लुक, यही खासियत है टीवीएस रेडियॉन की. दरअसल टीवीएस की ये मजबूत डिजाइन वाली बाइक इस सेगमेंट की जबरदस्त बाइक है. इसका इंजन, साऊंड, आरामदायक सीट्स और बढ़िया माइलेज से आपके इसके फैन हो जाएंगे. फिलहाल एक्स शोरूम में इसकी कीमत ₹60,925 से ₹78,834 के बीच है.
2. Hero Passion Pro
अपने शानदार लुक और कंफर्ट के लिए मशहूर Hero Passion Pro भी इस सेगमेंट की बेस्ट बाइक है. लंबे वक्त से ये लोगों की पहली पसंद रही है. इसके कमाल की फीचर्स और शानदार इंजन धूम मचा देता है. बता दें कि लगभग 77,408 रुपये की शुरुआती कीमत में, इसमें आपको 113 सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर इंजन, डिस्क ब्रेक सहित कई अन्य स्पेसिफिकेशन मिलते हैं.
Source : News Nation Bureau