दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcylcle and Scooter India) ने होंडा शाइन बीएस 6 (Honda Shine BS6) मॉडल को फरवरी 2020 में लॉन्च किया था. होंडा ने शाइन की कीमतों में 532 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. फरवरी में लॉन्च के दौरान ड्रम वेरिएंट और डिस्क वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत क्रमश: 67,857 रुपये और 73,512 रुपये थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी के बाद ड्रम वेरिएंट और डिस्क वेरिएंट की कीमत क्रमश: 68,812 रुपये और 73,512 रुपये हो गई है.
यह भी पढ़ें: त्यौहारी मौसम में ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़ी तैयारी कर रही हैं कार कंपनियां
होंडा शाइन के नए मॉडल में 14 फीसदी अधिक माइलेज
कंपनी ने होंडा शाइन में सिंगल सिलेंडर और एयर कूल्ड सिस्टम दिया हुआ है. इसके अलावा इस बाइक में 125cc HET मोटर भी दिया गया है जिससे 10.59hp का पावर और 11Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है. होंडा शाइन के इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा का कहना है कि होंडा शाइन BS6 मॉडल से माइलेज में 14 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेहतरीन फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम होने की वजह से बाइक का थ्रॉटल रिस्पॉन्स सटीक हो गया है.
यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में कार खरीदना चाहते हैं तो स्टेट बैंक के इस ऑफर का लाभ उठाइए
होंडा शाइन के फीचर्स की खासियत
होंडा शाइन बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 162mm है. इसके अलावा इस बाइक का कर्ब वेट 114 से 115 किलोग्राम है. होंडा शाइन के बीएस 6 मॉडल के सीट की ऊंचाई 791 मिलीमीटर है. बाइक में 10.5 लीटर ईंधन भरने के साथ ऑप्शनल फ्रंट डिस्क ब्रेक भी दिया गया है. बाइक में स्टैंडर्ड 130mm ड्रम ब्रेक्स को स्टैंडर्ड तौर पर ऑफर भी किया जाता है. बता दें कि अपने सेगमेंट में होंडा शाइन सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी को लागू कर दिया है.