होंडा मोटारसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India-HMSI) ने मार्च 2021 की बिक्री (Honda Two Wheeler Sales Report March 2021) के आंकड़े जारी कर दिए हैं. होंडा के द्वारा शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना के मुताबिक कंपनी ने मार्च 2021 के दौरान कुल 4,11,037 दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिक्री के आंकड़ों में घरेलू और एक्सपोर्ट (Export) दोनों के आंकड़े शामिल हैं. बता दें कि कंपनी ने मार्च 2020 में कुल 261,699 दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की थी. आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल मार्च के मुकाबले इस साल मार्च में कंपनी की कुल बिक्री में 57.06 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: महज 20 पैसे में एक किलोमीटर का माइलेज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
पिछले साल मार्च के मुकाबले इस साल मार्च में दोपहिया वाहनों की बिक्री
इस साल मार्च में देश में 60.77 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,95,037 दोपहिया वाहनों (Two Wheeler ) की बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि पिछले साल मार्च 2020 में यह आंकड़ा 2,45,716 दोपहिया वाहनों का था. वहीं पिछले साल मार्च के 15,983 दोपहिया वाहनों के मुकाबले इस मार्च में निर्यात में 0.11 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. इस साल मार्च में 16,000 दोपहिया वाहनों का एक्सपोर्ट हुआ था.
यह भी पढ़ें: Mahindra, मारूति सुजूकी और अशोक लीलैंड की गाड़ियों की बिक्री बढ़ी
फरवरी 2021 के मुकाबले मार्च में घरेलू बिक्री कमजोर
हालांकि पिछले महीने यानि फरवरी 2021 के मुकाबले मार्च में भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री में हल्की गिरावट दर्ज की जा रही है. फरवरी 2021 में 4,11,578 दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि इस साल मार्च में यह आंकड़ा 3,95,037 दोपहिया वाहन था जो कि फरवरी के मुकाबले 4.02 फीसदी कम था. वित्त वर्ष 2020-21 में होंडा ने कुल 40,73,182 दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की है जो कि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले करीब 19.04 फीसदी कम है. पिछले वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 50,31,297 थी.
HIGHLIGHTS
- Honda ने मार्च 2021 के दौरान कुल 4,11,037 दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की थी
- Honda ने मार्च 2020 के दौरान कुल 261,699 दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की थी