Honda का ग्राहकों को झटका, महंगी हुई कंपनी की लोकप्रिय बाइक होंडा शाइन

पिछले साल दिसंबर में भारतीय बाजार में Honda Shine ने 90 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था. 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने साल 2006 में लॉन्च किया था.

author-image
Ritika Shree
New Update
Honda Shine

Honda Shine( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

होंडा मोटरसाइकिल इंडिया एंड स्कूटर ने अपनी बाइक होंडा शाइन की कीमत में 1,072 रुपये का इजाफा कर दिया है, सैकड़ा लगाती पेट्रोल की कीमतों के बीच यह खबर उन ग्राहकों को थोड़ा निराश कर सकती है जो होंडा की बाइक होंडा शाइन खरीदने के लिए किसी ऑफर का इंतजार कर रहे थे. होंडा की बाइक्स भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स है और पिछले दो महीने के अंदर कंपनी ने बाइक की कीमत में दो बार इजाफा कर दिया है. होंडा शाइन की फीचर्स की बात करें तो होंडा शाइन कुल चार कलर वेरियंट में आती है जिनमें ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड शामिल हैं. इस बाइक में 125 cc का इंजन है जो 7,500rpm पर 10.72bhp की पॉवर और 6,000rpm पर 10.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट है. इसकी माइलेज 65 किमीमीटर प्रति लीटर तक है.

होंडा शाइन की नई कीमतें की बात करें तो होंडा शाइन के ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत अब 71,550 रुपये हो गई है, जबकि डिस्क ब्रेक वेरियंट को 76,346 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में खरीदा जा सकता है, हालांकि कंपनी ने कैशबैक ऑफर के साथ कुछ राहत भी दी है. यदि आप एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5 फीसदी (3,500 रुपये तक) का कैशबैक मिलेगा. यह कैशबैक ऑफर 30 जून 2021 तक चलेगा और यह ईएमआई के साथ उपलब्ध है.

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भारतीय बाजार में होंडा शाइन ने 90 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था. 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने साल 2006 में लॉन्च किया था. होंडा शाइन ब्रांड की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस सेगमेंट में इस बाइक ने 39 फीसदी मार्केट शेयर अपने नाम कर रखा है. नवंबर 2020 में इसके 94,413 यूनिट्स को भारतीय ग्राहकों ने खरीदा. जबकि, नवंबर 2029 में इसके 94,413 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी.

HIGHLIGHTS

  • होंडा शाइन के ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत अब 71,550 रुपये हो गई है
  • डिस्क ब्रेक वेरियंट को 76,346 रुपये में खरीदा जा सकता है
  • कंपनी ने कैशबैक ऑफर के साथ कुछ राहत भी दी है

Source : News Nation Bureau

Honda Shine Honda expensive popular bike Customers
Advertisment
Advertisment
Advertisment