बजट है कम तो घर लाएं ये दमदार बाइक, कम कीमत में देती है शानदार माइलेज

कोरोना का कहर पूरे देश में व्याप्त है. कोरोना के कहर से बचने के लिए हर कोई अपनी जुगत में लगा है. लॉकडाउन का ज्यादा प्रभाव अब रहा नहीं. सभी चीजों को अब खोल दिया गया है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
bike

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना का कहर पूरे देश में व्याप्त है. कोरोना के कहर से बचने के लिए हर कोई अपनी जुगत में लगा है. लॉकडाउन का ज्यादा प्रभाव अब रहा नहीं. सभी चीजों को अब खोल दिया गया है. जिसके चलते लोगों को ना चाहते हुए भी बाहर निकलना पड़ता है. काम पर जाने के लिए कोरोना की दृष्टि से सार्वजनिक परिवहन सेफ नहीं है. कोरोना से बचने के लिए लोग बाइक से बाहर निकलना ज्यादा पसंद करने लगे हैं. लेकिन कोरोना ने सबकी बजट को तहस नहस कर दिया है. कोरोना काल में बाइक खरीदना मुश्किल भरा काम है. लेकिन आपके बजट में ये शानदार बाइक मिल रही है. जानें इसकी कीमत और लाएं अपने घर.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के उपराज्यपाल ने दुनिया के सबसे बड़े कोविड केंद्र का उद्घाटन किया

Bajaj CT 110

Bajaj CT 110- ये बाइक भी KS ALLOY और ES ALLOY दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इस बाइक के KS ALLOY वेरिएंट की (X-शोरूम दिल्ली) कीमत 48,410 रुपये है और ES ALLOY वेरिएंट की कीमत 51520 रुपये है. CT110 में 115.45cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 8.6hp पावर और 9.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है.

यह भी पढ़ें- PUBG के चक्कर में बेटे ने उड़ा दिए पिता के 16 लाख रुपए, पिता को पता चला तो...

Bajaj Platina

Bajaj Platina- PLATINA 100 बाइक KS ALLOY और ES ALLOY दो वेरिएंट में उपलब्ध है. KS ALLOY वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 49,261 रुपये है. वहीं ES ALLOY वेरिएंट की कीमत 55,546 रुपये है. Platina 100 में 102cc, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 7.9hp पावर और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है. बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है.

यह भी पढ़ें- TMC सांसद के बिगड़े बोल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बताया काली नागिन

Bajaj CT 100

Bajaj CT 100- CT100 दो वेरिएंट ES ALLOY और KS ALLOY दो वेरिएंट में उपलब्ध है. KS ALLOY वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 42,790 रुपये है. वहीं ES ALLOY वेरिएंट की कीमत 50,470 रुपये है. CT100 में 102cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 7.9hp पावर और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है. अगर बाइक की स्पीड की बात की जाए तो टॉप स्पीड 90 kmph है.

Hero HF Deluxe BSVI

Hero HF Deluxe BSVI- Hero HF Deluxe की (X-शोरूम दिल्ली) कीमत 46,800 रुपये से लेकर 58,000 रुपये तक है. HF Deluxe में 97.2cc, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 7.94hp पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

budget corona car New car
Advertisment
Advertisment
Advertisment