भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) हुई लॉन्च, 120 किलोमीटर होगी टॉप स्पीड

KM3000 और KM4000 की बुकिंग 20 फरवरी 2021 से शुरू होने जा रही है. कंपनी का कहना है कि दोनों बाइक देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) हैं. दोनों बाइक की डिलीवरी मई 2021 से शुरू होने की उम्मीद है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
KM3000-KM4000-kabiramobility

KM3000-KM4000-kabiramobility ( Photo Credit : kabiramobility )

Advertisment

गोवा स्थित स्टार्ट-अप कबीरा मोबिलिटी (Kabira Mobility) ने देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दो नई हाई स्पीड इलेक्ट्रिक मेड इन इंडिया बाइक KM3000 और KM4000 को लॉन्च कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों ही बाइक को पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है. ग्राहकों को दोनों ही बाइक आकर्षक कीमत पर उपलब्ध होंगी. KM3000 और KM4000 की बुकिंग 20 फरवरी 2021 से शुरू होने जा रही है. कंपनी का कहना है कि दोनों बाइक देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक हैं. दोनों बाइक की डिलीवरी मई 2021 से शुरू होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक KM3000 और KM4000 की कीमत क्रमश: 1,26,990 रुपये और 1,36,990 रुपये (गोवा एक्स-शोरूम) रखी गई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सस्ती मिलेंगी Tesla की इलेक्ट्रिक कारें, जानिए इसके पीछे की वजह

इन 9 शहरों से होगी बिक्री की शुरुआत
शुरुआत में कंपनी इन बाइक की बिक्री देश के 9 शहरों दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, गोवा, पुणे, हैदराबाद, बंगलूरू और धारवाड़ में होगी. दोनों ही बाइक को कंपनी की वेबसाइट से बुक करा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्राहकों को KM3000 और KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक्स को दो मोड के जरिए चार्ज करने का विकल्प मिलता है. बाइक में दिए गए पॉवर पैक को इको मोड पर पूरी तरह चार्ज करने में साढ़े 6 घंटे का समय लगता है. वहीं बूस्ट मोड पर बैटरी महज 50 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही बाइक में LFP (लिथियम आयन) बैटरी पैक का इस्तेमाल हुआ है. यूनिवर्सल टाइप 2 चार्जर की मदद से बैटरी को चार्ज किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Nissan Magnite की खरीदारी पर मिल रहा है बंपर कैशबैक, जानिए क्या है धमाकेदार ऑफर

इतना मिलता है पावर

KM3000 और KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक्स में डेल्टाईवी स्मार्ट एफओसी कंट्रोलर और डेल्टाईवी बीएलडीसी हब मोटर दिया गया है. KM 3000 इलेक्ट्रिक बाइक में पावर भी काफी दमदार है और इससे 6000W का पावर मिलता है. KM 3000 का वजन 138 किलोग्राम है. वहीं दूसरी KM 4000 का वजह 147 किलोग्राम है और इस बाइक मोटर 8000W की पीक पावर उत्पन्न करता है. 

HIGHLIGHTS

  • Kabira Mobility ने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक मेड इन इंडिया बाइक KM3000 और KM4000 को लॉन्च किया
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक KM3000 और KM4000 की कीमत क्रमश: 1,26,990 रुपये और 1,36,990 रुपये (गोवा एक्स-शोरूम)

Source : News Nation Bureau

Hi Performance Electric Vehicles Electric bike Fastest Electric Bikes 3000 विमान रद्द 4000 कोरोना मदद Kabira Mobility Kabira Mobility Scooters KM3000 KM4000 कबीरा मोबिलिटी
Advertisment
Advertisment
Advertisment