KTM 250 Adventure की कीमत में भारी कटौती, जानिए कब तक मिल रही है ये छूट

केटीएम 250 एडवेंचर (KTM 250 Adventure) में 248 cc लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. इस इंजन से एडवांस्‍ड असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ 30 PS का पावर और 24 Nm का टार्क उत्पन्न होता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
KTM 250 Adventure

KTM 250 Adventure ( Photo Credit : KTM )

Advertisment

अगर आप स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं और उसे खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपको बड़ी राहत दे सकती है. दरअसल, प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड केटीएम (KTM) ने सीमित अवधि के लिए अपनी एक बेहतरीन बाइक की कीमत में कटौती करने का ऐलान कर दिया है. KTM ने अपनी शानदार बाइक केटीएम 250 एडवेंचर (KTM 250 Adventure) की कीमत में करीब 25,000 रुपये की कटौती कर दी है. बता दें कि KTM बजाज ऑटो का एक प्रीमियम ब्रांड है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कस्टमर्स 31 अगस्त 2021 तक KTM 250 Adventure को करीब 2.3 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. मौजूदा समय में दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत करीब 2.55 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: Mercedes के दो नए मॉडल हुए लॉन्च, जानिए इनकी खासियत

केटीएम 250 एडवेंचर की खासियत
बता दें कि केटीएम 250 एडवेंचर में 248 cc लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. इस इंजन से एडवांस्‍ड असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ 30 PS का पावर और 24 Nm का टार्क उत्पन्न होता है. केटीएम 250 एडवेंचर का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. KTM 250 Adventure में क्रैश बंग्स, हेडलैंप प्रोटेक्शन, रेडिएटर प्रोटेक्शन ग्रिल, GPS ब्रैकेट और हैंडलबार पैड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बता दें कि 2012 में केटीएम भारतीय मार्केट में दाखिल हुआ था. मौजूदा समय में देश के 365 से अधिक शहरों और 460 स्टोर्स से ज्यादा स्‍टोर्स पर यह उपलब्ध है. 

यह भी पढ़ें: 22 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी Audi e-tron, मिलेगा शानदार ऑफर

देश में अब तक 2.7 लाख से अधिक यूनिट की बिक्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक KTM देश में अब तक 2.7 लाख से अधिक यूनिट की बिक्री कर चुका है. बजाज और केटीएम के बीच 13 साल से ज्यादा की साझेदारी है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल और स्पोर्ट्स कार मैन्‍युफैक्‍चरर केटीएम एजी में बजाज की 48 फीसदी की हिस्सेदारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट (प्रोबाइकिंग) सुमीत नारंग का कहना है कि इस स्पेशल लिमिडेट पीरियड प्रोमोशनल प्राइस के साथ कंपनी को भरोसा है कि KTM 250 Adventure बहुत लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर पाएगी. उनका कहना है कि इससे इस सेगमेंट में तेजी से अपग्रेड होने की उम्मीद है.

HIGHLIGHTS

  • केटीएम 250 एडवेंचर की कीमत में करीब 25,000 रुपये की कटौती की
  • KTM 250 Adventure को करीब 2.3 लाख रुपये में खरीद सकते हैं
KTM 250 Adventure KTM 250 Adventure latest price KTM Bikes KTM KTM Duke
Advertisment
Advertisment
Advertisment