टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट, जानें किस कंपनी की डिमांड सबसे अधिक

बाजार में इस समय दो पहिया वाहनों में बाइक से ज्यादा स्कूटर्स की डिमांड ज्यादा है. एक्टिवा  ब्रांड के चार स्कूटर्स इस समय चर्चा में हैं. इनकी शुरुआती कीमत 68,625 रुपये है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
honda activa

honda activa( Photo Credit : social media)

Advertisment

बाजार में इस समय दो पहिया वाहनों में बाइक से ज्यादा स्कूटर्स की डिमांड ज्यादा है. एक्टिवा  ब्रांड के चार स्कूटर्स इस समय चर्चा में हैं. इनकी शुरुआती कीमत 68,625 रुपये है. हॉडा एक्टिवा दशकों से नंबर वन की पो​जीशन पर रही है. मगर इस समय अन्य कंपनियां भी हैं जो बेहतर प्रदर्शन  कर रही हैं. इसमें जूपीटर और डायो जैसे मॉडल शामिल किए गए हैं. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स का डाटा शेयर किया है. इसमें Jupiter और Dio जैसे मॉडल को शामिल किया गया है.  सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2023 में बेचे गए टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की सूची से यह पता चलता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड ज्यादा है.

वहीं ICE इंजन वाले पारंपरिक स्कूटरों की मांग कम हुई है. दूसरे स्कूटरों की बात करे तो बीते जनवरी माह में Honda ने अपने मशहूर स्कूटर Activa के कुल 1,30,001 यूनिट्स को बेचा है. बीते वर्ष ये 1,43,234 यूनिट्स थीं. जनवरी माह में बेचे गए  टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की सूची इस प्रकार है. 

होंडा एक्टिवा के बाद टीवीएस ज्यूपिटर जेश देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है. कुल छह वेरिएंट्स में आने वाले इस स्कूटर के बेस मॉडल शीट मेटल व्हील की शुरुआती कीमत 69,990 रुपये है. Jupiter 125 भी बाजार में उपलब्ध है. इसकी आरंभिक कीमत 82,825 रुपये है. हाल ही में कंपनी ने इसे अपडेट कर लॉन्च किया है. ज्यूपिटर के छोटे इंजन वेरिएंट की बात करें तो इस स्कूटर में 109.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का उपयोग किया है. 

कंपनी ने बीते माह यानि जनवरी में टीवीएस ज्यूपिटर के कुल 54,484 यूनिट्स की बिक्री की है. बीते साल के इसी माह में ये महज 43,476 यूनिट्स थी. इस स्कूटर साइलेंट स्टार्ट फीचर खास बताया जाता है. 

टीवीएस ज्यूपिटर के बाद सुजुकी एक्सेस 125 का नंबर आता है. यह तीसरे स्थान पर बिकने वाली स्कूटर बन गई है. ये सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है. कंपनी ने बीते जनवरी माह में इस  स्कूटर के कुल 45,497 यूनिट्स​ की बिक्री हो चुकी है. 

Source :

newsnation newsnationtv honda activa 6g activa smart price tvs jupiter suzuki access honda dio price best mileage scooter best cheapest scooter
Advertisment
Advertisment
Advertisment