इस महीने लॉन्च होने वाली है कई सारी धांसू बाइक्स, एक तो Big Daddy है

इस सूची में Yezdi Roadking, नई जेनरेशन की KTM RC 390, ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 और बहुत कुछ शामिल हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कौन सी हैं वो बाइक्स.

author-image
Nandini Shukla
New Update
ktm

इस महीने लॉन्च होने वाली है कई सारी धांसू बाइक्स, एक तो Big Daddy है ( Photo Credit : pinterest)

Advertisment

भारतीय बाजार में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक बाइक्स( ElecTric Bikes) पेश की जा रही हैं. इंडियन मोटरिंग इंडस्ट्री में रोमांचक प्रॉडक्ट लॉन्च के साथ साल 2022 की एक धांसू शुरुआत कर रहा है. बाइक लवर्स के लिए ये महीना अच्छा जाने वाला है क्योंकि इस बार बाइक्स के कई ग्रुप लॉन्च होने जा रहे हैं. जनवरी 2022 में कई सारी धांसू बाइक्स लॉन्च होने जा रही है. इस सूची में Yezdi Roadking, नई जेनरेशन की KTM RC 390, ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 और बहुत कुछ शामिल हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कौन सी हैं वो बाइक्स. 

यह भी पढ़ें- भारत में जल्द दस्तक देगी Electric क्रूज़र बाइक, फीचर्स, रेंज जानकर हो जाएंगे हैरान

Yezdi Roadking & ADV

भारत में पॉपुलर Yezdi ब्रांड रिवाइव करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जानकारों की माने तो नई Yezdi मोटरसाइकिल भारत में 13 जनवरी, 2022 को लॉन्च की जाएगी. कंपनी द्वारा दो मोटरसाइकिल लॉन्च करने की उम्मीद है, उनमें से एक रेट्रो क्लासिक बाइक होगी जबकि दूसरी ADV होगी. इनमें 293cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन हो सकता है, जो 27 hp की पावर और 27.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.  पुराने ज़माने से चलती चली आरही है. कहा जाए अब इसे मॉडर्न लुक देकर ग्राहकों के सामने पेश किया जायेगा. 

Honda CB300R BS6

होंडा ने दिसंबर 2021 में CB300R के BS6 कंप्लेंट वर्जन को रीवील किया था और अब इसे इसी महीने लॉन्च किया जाएगा. भारत CB300R का BS6/Euro-5 वर्जन प्राप्त करने वाला पहला देश होगा. Honda CB300R BS6 अपने BS4 की तुलना में ज्यादा पावरफुल होगी. इसमें 286cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, इंजन मिलेगा जो 30.7 hp की पावर और 27.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. 

New-gen KTM RC 390

केटीएम इंडिया अब इस महीने देश में नई जेनरेशन की RC390 को पेश करने के लिए तैयार है. नई 2022 केटीएम आरसी 390 को कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ नए फीचर्स का एक पैक मिलेगा.  इसमें 373.2cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा. जो 43 hp की पावर और 37 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आ सकती है. 

यह भी पढ़ें- सिर्फ 1 रूपए में 100 किलोमीटर चलेगी यह इलेक्ट्रिक साइकिल, दो दोस्तों ने किया अनोखा आविष्कार

Triumph Tiger 1200

इस लिस्ट में लास्ट मोटरसाइकिल यूके का बिग डैडी, टाइगर 1200 है. इसमें नया 1,160cc इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 150 hp की पावर और 130 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

यह भी पढ़ें- ये कार बनी दुनिया भर में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली कार, BMW को छोड़ा पीछे

Source : News Nation Bureau

Auto News Latest Bike News Auto News in Hindi Latest Auto News trending auto news Triumph Motorcycles India triumph motorcycles models yezdi ADV
Advertisment
Advertisment
Advertisment