Aprilia RS 660, Aprilia Tuono 660 की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए क्या होगी कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Aprilia RS 660 की एक्स-शोरूम कीमत करीब 13.37 रुपये के आस-पास हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Aprilia RS और Tuono 660 में 659 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Aprilia RS 660

Aprilia RS 660 ( Photo Credit : aprilia.com )

Advertisment

Aprilia RS 660 और Aprilia Tuono 660 भारत में लॉन्च हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Piaggio India ने इसकी प्रीबुकिंग को शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने भारतीय बाजार में Aprilia Tuono 660 को करीब 13.08 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च करने की योजना बनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Aprilia RS 660 की एक्स-शोरूम कीमत करीब 13.37 रुपये के आस-पास हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Aprilia RS और Tuono 660 में 659 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. Aprilia RS 660 का मोटर 10,500 आरपीएम पर 99 bhp का अधिकतम पावर और 8500 आरपीएम पर 67 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न होगा.

यह भी पढ़ें: 2021 रेनॉ ट्राइबर (Renault TRIBER) लॉन्च, जानिए कितनी बढ़ गई कीमतें

क्या है इंजन की खासियत
Aprilia Tuono 660 का इंजन 10,500 आरपीएम पर 95 bhp का अधिकतम पावर और 8500 आरपीएम पर 67 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न होगा. Aprilia RS और Tuono 660 की CBU के जरिए बिक्री हो सकती है. Aprilia 660 ट्विन्स में कई बेहतरीन फीचर्स मिलने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन बाइक्स में एडजस्टेबल व्हील कंट्रोल, एक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल, 6-एक्सिस IMU, 3-लेवल कॉर्नेरिंग एबीएस, क्विकशिफ्टर और क्रूज कंट्रोल मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Ford ने EcoSport SE लॉन्च किया, जानिए क्या है शुरुआती कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Aprilia RS 660, Aprilia Tuono 660 में बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए 5 राइडिंग मोड्स दिए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Aprilia RS और Tuono 660 तीन कलर ऑप्शन्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है. दोनों ही बाइक एपेक्स ब्लैक, लावा रेड और एसिड गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: 2030 में इतने लाख करोड़ रुपये का होगा इलेक्ट्रिक वाहन फाइनेंस मार्केट

हालांकि भारतीय बाजार में ये बाइक कम लॉन्च होगी, इसको लेकर कंपनी की ओर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से मोटरसाइकिलों को इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • Aprilia RS 660 की एक्स-शोरूम कीमत करीब 13.37 रुपये के आस-पास हो सकती है
  • Aprilia RS और Tuono 660 में 659 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है
Aprilia RS 660 Aprilia Tuono 660 aprilia india Aprilia 660 twins
Advertisment
Advertisment
Advertisment