Bad News: Suzuki Access 125 की बढ़ीं कीमतें, जानें नया दाम

कंपनी ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में महज 186 रुपये की ही बढ़ोतरी की है. आपको बता दें कि मौजूदा समय में Access 125 के पांच वेरिएंट्स की बिक्री भारतीय बाजारों में हो रही है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
suzuki imaginative

सुजुकी स्कूटर( Photo Credit : फाइल सोशल मीडिया)

Advertisment

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपनी स्कूटी Suzuki Access 125 की कीमतों में इजाफा कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने स्कूटी की कीमतें बहुत ज्यादा नहीं बढ़ाई हैं कंपनी ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में महज 186 रुपये की ही बढ़ोतरी की है. आपको बता दें कि मौजूदा समय में Access 125 के पांच वेरिएंट्स की बिक्री भारतीय बाजारों में हो रही है.

आइए आपको बता दें कि इन पांच वेरियंट्स की मौजूदा कीमतें क्या हैं. Suzuki Access 125 के सभी वेरिएंट्स की नई कीमतें इस प्रकार से हैं.

Suzuki Access 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट- 70,686 रुपये
Access 125 ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट- 72,386 रुपये
Access 125 स्पेशल एडिशन ड्रम ब्रेक वेरिएंट के साथ अलॉय व्हील- 74,086 रुपये
Access 125 डिस्क ब्रेक वेरिएंट- 73,286 रुपये
Access 125 स्पेशल एडिशन डिस्क ब्रेक वेरिएंट- 74,986 रुपये
आपको बता दें कि ये स्कूटर्स की कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम की हैं.

गाड़ी में है 124 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन
Suzuki Access 125 में 124 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है. अगर इसके इंजन की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें BS6 कंप्लाइंट वाला एयर-कूल्ड, 2-वाल्व SOHC इंजन दिया गया है. इसका इंजन 6750 आरपीएम पर 8.6 Bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन CVT से लैस है.

गाड़ी का फ्यूल टैंक और वजन
Suzuki Access 125 में महज 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. वहीं, अगर इसके वजन की बात करें, तो इसके स्टील ड्रम का कर्ब वजन 104 किलोग्राम है। जबकि, इसके अलॉय डिस्क और अलॉय ड्रम का कर्ब वजन 103 किलोग्राम है।

सस्पेंशन और ब्रेक
Suzuki Access 125 BS6 में सस्पेंशन फीचर्स पर अगर बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया है. वहीं अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो, फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है. तो वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक है.

Source : News Nation Bureau

Suzuki Access 125 price suzuki access 125 mileage Suzuki scooters suzuki scooters in india Suzuki Access 125 specifications suzuki access 125 price hike suzuki access 125 cbs
Advertisment
Advertisment
Advertisment