Suzuki ने सोमवार को भारत में नई स्पोर्ट्स बाइक Suzuki Gixxer SF 250 लॉन्च कर दी है. नई Suzuki Gixxer SF 250 ABS की शुरुआती कीमत 1.70 लाख रुपये रखी गई है. भारत में इस सेग्मेंट की बाइक पॉपुलर हैं और कंपनी ने इससे पहले भी इस सेग्मेंट में बाइक लॉन्च की है. इसके साथ ही कंपनी ने Gixxer 150 SF भी लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 109800 रुपये है.
Gixxer SF 250 में 249cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो ऑयल कूल्ड है. यह इंजन 26bhp की पावर देता है. इसमें छह गियरबॉक्स हैं और इसमें एलईडी हेडलाइट्स, स्प्लिट सीट्स और 17 इंच के मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इंस्ट्रूमेंट पैनल की बात करें तो यहां एलसीडी लगाई गई है. इस बाइक में Dual Exhaust सिस्टम दिया गया है.
यह भी पढ़ें- डीजल कारों के शौकीन हैं तो निराश न हों, इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान
Gixxer SF 250 में टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं जो फ्रंट में हैं, रियर में मोनोशॉक दिया गया है. इस बाइक में डुअल चैनल ABS दिया गया है. नई सुजुकी Gixxer में कॉस्मेटिक चेंज भी हैं. इसमें क्लिप ऑन हैंडलबार्स दिए गए हैं और स्पोर्टी स्प्लिट सीट दी गई है.
2019 Suzuki Gixxer SF 250 के रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. 250cc की यह बाइक फुल फेयर्ड है देखने में स्पोर्टी लगती है. भारत में यह बाइक Yamaha Fazer 25, Honda CBR, Bajaj Pulsar RS 200 और KTM RC200 जैसी बाइक्स के साथ कंपीट करेगी.
Gixxer SF 150
2019 Suzuki Gixxer SF 150 की बात करें तो इसमें 155cc का एयर कूल्ड इंजन है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. यह 14.5bhp का पावर देती है और इसमें सिंगल चैनल ABS दिया गया है. इस 150cc की बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक दिया गया है. टायर पहले जैसा ही है.
इस बाइक की हेडलैंप को अपीलिंग बनाने के लिए एंगुलर बनाया गाया है और यह देखने में आक्रामक लगता है. इस बाइक में डिजिट इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है और इसमें कुछ नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Source : News Nation Bureau