हाईवे और पहाड़ी रास्तों पर फर्राटा भरती हैं ये धांसू बाइकें, फटाफट चेक करें लिस्ट

Best adventure bikes 2022: बाइक राइडर्स को किसी ऐसी बाइक की तलाश होती है जिसे आसानी से पहाड़ी रास्तों और हाइवे पर सरपट दौड़ाया जा सके. अगर आप भी किसी ऐसी भी बाइक को गूगल पर खोज रहे हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Bikes For Mountain And Hilly Roads

Bikes For Mountain And Hilly Roads( Photo Credit : Pexels)

Advertisment

Best adventure bikes 2022: कई लोगों को बाइक राइडिंग का शौक होता है. अपने इसी शौक के लिए वे लंबी दूरी के रास्तों को बाइक राइडिंग के लिए चुनते हैं. अक्सर पहाड़ी रास्तों और हाइवे पर आम बाइकें मात खा जाती है. बाइक राइडर्स को किसी ऐसी बाइक की तलाश होती है जिसे आसानी से पहाड़ी रास्तों और हाइवे पर सरपट दौड़ाया जा सके. अगर आप भी किसी ऐसी भी बाइक को गूगल पर खोज रहे हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है. इस रिपोर्ट में आपको शानदार बाइकों के बारे में बता रहे हैं. जो पहाड़ी रास्तों और हाइवे पर भी रफ्तार पकड़ती हैं.

Royal Enfield Himalayan
पहाड़ी रास्तों पर दौड़ाने के लिए रॉयल एनफिल्ड का मॉडल Royal Enfield Himalayan एक शानदार मॉडल है. कंपनी ने इस मॉडल को अपनी एडवेंचर बाइक सेगमेंट में साल 2016 में उतारा है. कंपनी दावा करती है कि इस बाइक को सभी तरह के इलाके शहर की गलियों से लेकर हाईवे तक, रेतीले स्थान से लेकर पत्थर भरे रास्तों पर चलाया जा सकता है. रॉयल एनफिल्ड की इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है जो स्कूप्ड सीट, लंबे हैंडलबार तथा न्यूट्रल फूटपेग के साथ आरामदायक एर्गोनोमिक्स उपलब्ध कराते हैं. यही वजह है कि इस बाइक से लंबी दूरी तय की जा सकती है. 

यह भी पढ़ेंः EV की रेंज से नहीं होना होगा परेशान, ये धांसू उपाय आएंगे अब काम

Hero Xpulse 200

हीरो की  Xpulse 200 बाइक को ऑफ रोडिंग के लिए ही डिजाइन किया गया है. हीरो की इस बाइक में  40kmpl तक की माइलेज मिलती है. बाइक 199.6 सीसी का इंजन, 13.3 Kw की पॉवर 8500 rpm और 16.45 Nm की 6500 rpm से लैस मिलती है. एक बार में फ्यूल टैंक में 15 लीटर तेल भरवाया जा सकता है.

Bajaj Dominar 400
बजाज की Bajaj Dominar 400 एक दमदार एडवेंचर बाइक है. बजाज की ये बाइक 373.3 सीसी का 4 stroke, SOHC 4-Valve इंजन के साथ आती है. इसके साथ ही बाइक में 40PS की पॉवर 8800 rpm के पावर के साथ 35 Nm की 6500 rpm का टर्क मिलता है. एक बार में फ्यूल टैंक में 13 लीटर तेल भरवाया जा सकता है.

KTM 390 Adventure

केटीएम की KTM 390 Adventure अच्छी परफॉरमेंस वाली बाइक है. केटीएम की यह बाइक 373 सीसी का Liquid Cooled इंजन के साथ आती है, जिसमें 43.5 PS की पॉवर 9,000 rpm और 37 Nm की 7000 rpm की टर्क मिलता है. एक बार में फ्यूल टैंक में 14.5 लीटर तेल भरवाया जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • केटीएम, बजाज की बेहरीन बाइक के ऑप्शन मिलते हैं
  • एक बार में फ्यूल टैंक में 15 लीटर तक तेल भरवा सकते हैं
KTM 250 Adventure adventure bike KTM 250 Adventure latest price honda adventure bike Adventure Overland Traveller sports bike
Advertisment
Advertisment
Advertisment