Advertisment

नए अवतार में उतरी Bajaj की ये 250 सीसी वाली बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

जब 2021 के आखिर में इसकी घोषणा की गई थी तो बजाज पल्सर 250 रेंज को केवल दो कलर ऑप्शन - रेसिंग रेड और टेक्नो ग्रे में देखा गया था.

author-image
Nandini Shukla
New Update
Bajaj Pulsar F250 Front Left View

नए अवतार में बजाज की ये 250 सीसी बाइक( Photo Credit : autox)

Advertisment

दिग्गज (Bajaj) कंपनियों की लड़ी में अब बजाज ऑटो ने अपनी नई पल्सर 250 रेंज( Bajaj Pulsar 250) के लिए एक नए कलर ऑप्शन को पेश करने का निर्णय लिया है. नई ब्लू पेंट स्कीम के तहत बजाज की डीलरशिप पर बाइक दिखने लगी है. हालांकि, अभी पेंट ऑप्शन को कंपनी की वेबसाइट पर यह अपडेट होना बाकी है. बता दें कि जब 2021 के आखिर में इसकी घोषणा की गई थी तो बजाज पल्सर 250 रेंज को केवल दो कलर ऑप्शन - रेसिंग रेड और टेक्नो ग्रे में देखा गया था.  अब पल्सर 250 अब कुल तीन कलर ऑप्शन में होंगे. 

यह भी पढ़ें- शानदार है Toyota की पहली Electric कार, दे रहा है बेहतरीन ड्राइविंग रेंज

हालांकि कंपनी ने अभी तक नए कलर ऑप्शन की कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि कीमत पर रिटेल सेल की उम्मीद हो सकती है.  अभी दूसरे कलर ऑप्शन को 1,40,915 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में सेल किया जा रहा है. इसकी कीमत भी इतनी ही रहने की उम्मीद है.

इसके इंजन में ऑयल-कूल्ड 249.07 सीसी इंजन से पावर लेना जारी रखेगा जो 24.5 पीएस की मैक्सिमम पावर और 21.5 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन में फाइव-स्पीड गियरबॉक्स होगा. पल्सर 250 ब्लू की फीचर लिस्ट में असिस्ट और स्लिपर क्लच, गियर इंडिकेटर, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और भी कई धांसू फीचर्स शामिल होंगे. पल्सर 250 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में नाइट्रोक्स मोनोशॉक सस्पेंशन है. बाइक फ्रंट और रियर में 17-इंच के व्हील दिए गए हैं, जिसमें 100/80 फ्रंट और 130/70 रियर ट्यूबलेस टायर होंगे. 

यह भी पढ़ें- 600 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली Electric कार है आने को तैयार, मिलेंगे अनदेखे फीचर्स

Source : News Nation Bureau

Bajaj Latest Auto News in hindi latest bajaj bikes bajaj electric bikes Bajaj Auto News bajaj pulsar 250 Bajaj Pulsar Latest News
Advertisment
Advertisment
Advertisment