बाइक खरीदने की सोच रहे हैं? दरअसल आजकल सुविधाओं का दौर है. बेवजह की भागादौड़ी और सार्वजनिक वाहनों में धक्का-मुक्की से हर कोई बचना चाहता है. ऐसे में इसका सबसे बेहतरीन विकल्प है खुद का निजी वाहन, जिससे जब मन चाहे तब फुर्रर... हो गए. हालांकि आजकल वाहन खरीदना भी काफी चुनौती भरा काम है, पहले तो सही वाहन की पहचान करना, फिर सही कीमत पर उसे खरीदना. इसलिए आपकी इसी चुनौती को सरल करने, हम बताएंगे 125 सीसी की वो टॉप पांच बाइक्स, जो कीमत है किफायती.. साथ ही है दमदार भी... चलिए शुरू करते हैं...
1. TVS Raider 125
टीवीएस रेडर 125 में कंपनी 124.8cc BS6 इंजन दे रही है, जो 1.2 bhp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके दोनों पहियों पर कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 10 लीटर तक है. ये 4 वेरिएंट और 9 रंगों में उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 97,054 रुपये से 1,05,391 रुपये के बीच है.
2. Honda Shine
123.94cc BS6 इंजन की ये बाइक, 10.59 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 80,407 रुपये से 84,407 रुपये के बीच है. कंपनी इस बाइक को 2 वेरिएंट और 5 रंगों में पेश कर रही है.
3. Hero Glamour
ये बाइक 124.7cc BS6 इंजन के साथ आती है, जो 10.7 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें कंपनी कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम देती है. ये 10 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ आती है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 81,337 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट की 86,850 रुपये तक जाती है.
4. Bajaj Pulsar 125
कंपनी इसमें 124.4cc BS6 इंजन देती है, जो 11.64 bhp की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम आता है. ये बाइक कुल 6 वेरिएंट और 8 रंगों में पेश की गई है. बता दें कि कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 82,712 रुपये से 94,594 रुपये के बीच तय की है.
5. Honda SP 125
125 सीसी वाली इस बाइक में 124cc BS6 इंजन मिलता है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम देती है. फिलहाल ये 2 वेरिएंट और 5 रंगों में मार्केट में मौजूद है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 86,753 रुपये से 90,753 रुपये की बीच है.
Source : News Nation Bureau