TVS ने Apache Range में पेश की दो नई बाइक्स, दिल जीत लेगें खास फीचर्स

TVS Apache Range New Bikes Launched: पॉपुलर मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टीवीएस (TVS MOTOR COMPANY) ने अपाचे रेंज (Apache Range) में दो नई बाइक्स को पेश किया है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
TVS Apache Range New Bikes Launched

TVS Apache Range New Bikes Launched( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

TVS Apache Range New Bikes Launched: भारत की पॉपुलर मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टीवीएस (TVS MOTOR COMPANY) ने अपाचे रेंज (Apache Range) में दो नई बाइक्स को पेश किया है. कंपनी (TVS MOTOR COMPANY) ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और आरटीआर 180  (2022 TVS Apache RTR 160, RTR 180) को एक नए रूप में पेश किया है. कंपनी ने दोनों ही बाइक में इस बार कुछ अलग और पहले से बेहतर फीचर्स पेश किए हैं. गौरतलब है कि कंपनी की अपाचे रेंज की बाइक्स को भारतीय ग्राहकों द्वारा खासा पसंद किया जाता है, यही वजह रही कि कंपनी अपाचे रेंज के विस्तार में दो नई बाइक्स को ग्राहकों को लुभाने के लिए लेकर आई है.

कीमत की बात करें तो  अपाचे आरटीआर 160  के ड्रम वर्जन (Apache RTR 160 drum version) की कीमत 1,17,790 रुपये रखी गई है. ये कीमत राजधानी दिल्ली के लिए एक्सशोरूम प्राइस है. जबकि अपाचे 160 के डिस्क बीटी वर्जन  (Apache 160 disc version)की एक्स शोरूम प्राइस  1,21,290 रुपये तय की गई है. वहीं (Apache 160 disc BT version) की एक्स शोरूम प्राइस 1,24,590 रुपये रखी गई है. इसी तरह अपाचे आरटीआर 180 डिस्क बीटी वर्जन   (Apache RTR 180 Disc BT) की कीमत 1,30,590 रुपये रखी गई है. 

ये भी पढ़ेंः फेस्टिव सीजन में ये कंपनी दे रही धमाकेदार ऑफर! नई कार की खरीद पर 50 हजार रुपये की छूट

कंपनी ने दोनों ही बाइक्स को कम वजन के कॉन्सेप्ट पर पेश किया है. इसके साथ ही पावर बढ़ाने की कोशिश भी कंपनी ने की है. आरटीआर 160 को 2किलोग्राम कम वजन तो आरटीआर 180 को 1 किलोग्राम कम वजन के साथ लाया गया है.आरटीआर 160 बाइक को  16.04 पीएस की पावर 13.5 एनएम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता दी गई है. नए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बार दोनों ही बाइक्स में नए एलईडी हेडलैंप (new LED headlamp) जोड़े हैं.

TVS Motor Company TVS Apache Range tvs bikes Apache RTR 160 drum version Apache 160 disc BT version 2022 TVS Apache RTR 160 RTR 180
Advertisment
Advertisment
Advertisment