टीवीएस मोटर (TVS Motor) की लोकप्रिय बाइक TVS Apache RR 310 की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इस बाइक के दाम में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी के द्वारा दाम में बढ़ोतरी के बाद Apache RR 310 की कीमत अब 2.45 लाख रुपये हो गई है. बता दें कि Apache RR 310 जनवरी 2020 में लॉन्च हुई थी और अब कंपनी ने इस बाइक की कीमत में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा, शेयर में 4.5 फीसदी से ज्यादा का उछाल
Apache RR 310 के इंजन से मिलता है 34hp का पावर
टीवीएस की इस बाइक में 312.2cc का इंजन लगा हुआ है. Apache RR 310 बाइक के इंजन से 34hp का पावर उत्पन्न होता है और 27.3Nm टॉर्क जेनरेट होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक का इंजन स्लिपर क्लट के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स से युक्त है. बाइक लवर्स को इस बाइक में 4 राइडिंग मोड स्पोर्ट, ट्रैक, अर्बन और रेन मिलता है.
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में बढ़ी सेकंड हैंड कारों की मांग, जानें क्या कहती है रिपोर्ट
Apache RR 310 में बाइक लवर्स को ब्लूटूथ की सुविधा भी मिल रही है. इसके अलावा इसमें 5 इंच का कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है. बाइकर्स को इस बाइक में ड्यूल-प्रोजेक्टर LED हेडलैम्प और LED टेललैम्प भी मिल रहा है. इंडियन मार्केट में TVS Apache RR 310 की टक्कर फिलहाल KTM RC 390 से है. बता दें कि इस समय KTM RC 390 की कीमत 2.53 लाख रुपये हैं और यह TVS Apache RR 310 से करीब 8 हजार रुपये महंगी है.