दिसंबर के दौरान TVS Motor की बिक्री 17.5 फीसदी बढ़ी

टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड (TVS Motor Company) ने कहा कि उसने पिछले महीने (दिसंबर) 231,571 इकाइयां (215,619 दो पहिया वाहन, 15,953 तीन पहिया) बेची थीं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड (TVS Motor Company)

टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड (TVS Motor Company)( Photo Credit : Twitter-TVS Motor )

Advertisment

दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड (TVS Motor Company) ने शनिवार को कहा कि उसने पिछले महीने बिक्री में 17.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले महीने (दिसंबर) 231,571 इकाइयां (215,619 दो पहिया वाहन, 15,953 तीन पहिया) बेची, जबकि उसने इसी महीने 2019 में 272,084 इकाइयां (258,239 दो पहिया वाहन, 13,845 तीन पहिया) बेची थी.

यह भी पढ़ें: दिसंबर 2020 में Hero MotoCorp की बिक्री में उछाल, जानिए कितने दोपहिया वाहन बेचे

दिसंबर 2020 के दौरान एक्सपोर्ट में 28 फीसदी का इजाफा
टीवीएस मोटर के अनुसार, निर्यात में पिछले महीने 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई, कुल निर्यात 94,269 यूनिट्स की हुई, जो दिसंबर 2019 में 73,512 इकाइयों से ज्यादा रही. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान, 9.52 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई, जबकि इसी दौरान पिछले साल 7.73 लाख यूनिट की बिक्री हुई. 

यह भी पढ़ें: क्रेश टेस्ट रेटिंग में SUV Nissan Magnite ने मचाया धमाल, जानें कितनी सुरक्षित है यह गाड़ी

तीसरी तिमाही में 0.38 लाख तिपहिया वाहन की बिक्री 
कंपनी के तिपहिया वाहनों ने चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में 0.38 लाख इकाइयों की बिक्री दर्ज की, जबकि वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में यह 0.48 लाख इकाई थी.

TVS Motor Company tvs bikes नेताजी की 125वीं जयंती TVS Motor टीवीएस टीवीएस मोटर कंपनी टीवीएस मोटर TVS Motor Best Two Wheeler Company टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी टीवीएस विक्टर 110 बीएस6
Advertisment
Advertisment
Advertisment