Two Wheeler Sale June 2022: पिछले महीने जून में टू व्हीलर सेल (Two-Wheelers Sale)के आंकड़े सामने आए हैं. जून महीने में टू- व्हीलर की सेल इससे पहले महीने यानि मई से कम रही. जहां इस साल जून में कुल 15 कंपनियों ने 11 लाख से ज्यादा मोटरसाइकल, स्कूटर और इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है. वहीं हीरोमोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) का दबदबा मार्केट में बरकरार रहा. इसके बाद होंडा टू-व्हीलर्स (Honda Motor Company) , टीवीएस (TVS Motor Company), सुजुकी (Suzuki), बजाज (Bajaj Auto) जैसी कंपनियों ने टॉप 5 में अपनी खास जगह बनाई.
हीरोमोटोकॉर्प ने सबको पछाड़ा रेस में निकली आगे
वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के टू- व्हीलर्स को भारतीय ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. बाइक का नाम आते ही पहला नाम हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) का लिया जाता है. यही वजह रही कि जून की सेल में सबसे ज्यादा टू व्हीलर्स की बिक्री भी इसी कंपनी (Hero MotoCorp) के नाम रही. कंपनी (Hero MotoCorp) ने 3.83 लाख से ज्यादा बाइक और स्कूटर बेचे. बीते महीने कंपनी (Hero MotoCorp) ने 3,81,165 टू- व्हीलर की बिक्री की है.
ये भी पढ़ेंः 7 सीटर फैमिली कार का सपना होगा पूरा! जब सस्ती कारों के मिलेंगे ढ़ेरों विकल्प
टॉप 5 पर रही ये कंपनियां
हीरोमोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के बाद होंडा टू-व्हीलर्स (Honda Motor Company) जून की टू- व्हीलर सेल में नंबर 2 पर रही. कंपनी (Honda Motor Company) ने पिछले महीने कुल 2,85,691 बाइक और स्कूटर की बिक्री की. इसके बाद लिस्ट में तीसरा नाम टीवीएस मोटर (TVS Motor Company) का रहा. टीवीएस मोटर (TVS Motor Company) ने पिछले महीने 1,66,412 बाइक और स्कूटर की बिक्री की. चौथे नंबर पर वाहन निर्माता कंपनी बजाज रही. बजाज (Bajaj Auto) ने पिछले महीने 1,00,094 बाइक और स्कूटर सेल की. टॉप 5 पर सुजुकी रही. सुजुकी (Suzuki) ने पिछले महीने कुल 50,099 बाइक और स्कूटर सेल किए.
HIGHLIGHTS
- Hero MotoCorp ने कुल 3,81,165 टू- व्हीलर की बिक्री की
- टॉप 5 में होंडा टू-व्हीलर्स टीवीएस सुजुकी का नाम रहा शामिल