Advertisment

दिसंबर 2020 में दोपहिया वाहनों की बिक्री में उछाल, जानें किस कंपनी की सबसे ज्यादा हुई बिक्री

दिसंबर में देश की 7 बड़ी दोपहिया बनाने वाली कंपनियों ने घरेलू बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की है. बता दें कि घरेलू बाजार में इन सातों कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 98 फीसदी से भी ज्यादा है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Two Wheeler

Two Wheeler ( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

दिसंबर का महीना बिक्री के लिहाज से जहां चार पहिया वाहनों के लिए अच्छा रहा है. वहीं दिसंबर के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी उछाल देखा गया है. दिसंबर में देश की 7 बड़ी दोपहिया बनाने वाली कंपनियों ने घरेलू बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की है. बता दें कि घरेलू बाजार में इन सातों कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 98 फीसदी से भी ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कंपनियों ने घरेलू बाजार में बिक्री में 8 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका में Magnite एक्सपोर्ट करेगा Nissan

हीरो मोटोकॉर्प
देश की सबसे बड़ी दोपहिया बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने दिसंबर के दौरान घरेलू बिक्री में 3.16 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है. कंपनी ने इस दौरान 4,25,033 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल दिसंबर के दौरान यह आंकड़ा 4,12,009 यूनिट का था. 

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया
वहीं 2021 में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया को देश में परिचालन करते हुए 20 साल पूरे हो रहे हैं. कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2020 में घरेलू बिक्री में 5 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. कंपनी ने दिसंबर के दौरान 2,42,046 यूनिट की बिक्री की है, जबकि दिसंबर 2019 में कंपनी ने 2,30,197 यूनिट बिक्री की थी. 

यह भी पढ़ें: Kia Motors भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है सस्ती MPV, जानें क्या हो सकती है कीमत

बजाज ऑटो
देश में तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने दिसंबर 2020 के दौरान घरेलू बाजार में बिक्री में 3 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है. कंपनी ने दिसंबर 2020 में 128642 यूनिट की बिक्री हासिल की है, जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 1,24,125 यूनिट का था.

टीवीएस मोटर कंपनी
टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने 2019 में जुपिटर क्लासिक के BS6 मॉडल को लॉन्च किया था. उस समय TVS Jupiter Classic ET-Fi BS6 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 67,911 रुपये रखी गई थी. जुपिटर क्लासिक में 110cc का इंजन है और इसका BS4 इंजन 7.9 bhp की पावर और 8.4 Nm पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. कंपनी ने दिसंबर 2020 के दौरान घरेलू बिक्री में 12.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,76,912 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल यानि 2019 के दिसंबर में 1,57,244 यूनिट्स की बिक्री की थी.

यह भी पढ़ें: टीवीएस मोटर की बिक्री दिसंबर में 17.5 प्रतिशत बढ़ी

रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2020 में 65,492 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी, जबकि 2019 के दिसंबर में यह आंकड़ा 48,489 यूनिट का था. वहीं India Yamaha Motor ने दिसंबर 2020 घरेलू बिक्री में 33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. दिसंबर के दौरान यामाहा ने 39,224 यूनिट की बिक्री की है जबकि 2019 के दिसंबर में कंपनी ने 29,486 यूनिट की बिक्री की थी.

two wheeler हीरो मोटोकॉर्प दोपहिया वाहन बाइक Two Wheeler Company Two Wheeler Industry Best two wheeler Company Top 10 Best Selling Two Wheelers 2020 दोपहिया
Advertisment
Advertisment