Advertisment

कोरोना लहर बाद ऑफिस और स्कूल-कॉलेज खुलने से बढ़ेगी दोपहिया की मांग

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दोपहिया वाहनों की मांग में यह तेजी मासिक आधार पर रहेगी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Two Wheelers

कोरोना के बाद खुल रहे ऑफिसों और स्कूल-कॉलेजों से बाजार में उत्साह.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना संक्रमण के मामले कम होते देखकर देश भर में कार्यालय और शिक्षण संस्थान के खोले जाने से आगामी महीनों के दौरान दोपहिया वाहन की मांग में तेजी आने की उम्मीद है. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दोपहिया वाहनों की मांग में यह तेजी मासिक आधार पर रहेगी. आपूर्ति बाधा का समाधान, आवागमन और परिवहन प्रतिबंधों में दी गयी ढील और वित्त वर्ष 23 के बजट में घोषित प्रावधान दोपहिया वाहन की मांग को समर्थन देंगे. इसके साथ ही बेहतर फसल उत्पादन का अनुमान ग्रामीण मांग में तेजी ला सकता है.

हालांकि वार्षिक आधार पर जनवरी 22 में दोपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़ों में गिरावट देखी गयी. जनवरी 21 की तुलना में जनवरी 22 में दोपहिया वाहन की बिक्री में 21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि मासिक आधार पर इसमें 12 प्रतिशत की तेजी रही. लगातार तीन माह की गिरावट झेलने के बाद जनवरी 22 में दोपहिया वाहन की बिक्री में तेजी दर्ज की गयी थी. इंडिया रेटिंग्स के मुताबिक कमजोर ग्रामीण मांग, कोविड-19 प्रतिबंधों और प्रीमियम श्रेणी के उत्पादन में बाधा से गत माह दोपहिया वाहन की बिक्री प्रभावित रही. पिछले महीने मोटरसाइकिल की तुलना में ग्राहकों में स्कूटर को लेकर क्रेज रहा. एजेंसी के अनुसार जनवरी 22 में डीलर्स की इनवेंटरी भी घटकर 25-30 दिन रह गयी.

HIGHLIGHTS

  • आगामी महीनों में दोपहिया वाहन की मांग में तेजी की उम्मीद
  • जनवरी 22 में दोपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़ों में गिरावट
  • मासिक आधार पर इसमें 12 प्रतिशत की तेजी रही
Corona Epidemic कोरोना संक्रमण two wheelers Increase Sale दोपहिया वाहन बिक्री
Advertisment
Advertisment
Advertisment