Advertisment

भारत में लॉन्च हुई दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, बिना लाइसेंस के भी चला सकेंगे

डेटेल इंडिया (Detel India) ने Detel Easy की कीमत 19,999 रुपये (GST समेत) तय की है. कोई भी उपभोक्ता कंपनी की वेबसाइट https://www.detel-india.com/ से इस बाइक को खरीद सकते हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Imaginative Pic

Detel Easy Electric Two Wheeler( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) लॉन्च हो गई है. स्टार्टअप कंपनी डेटेल इंडिया (Detel India) ने दुनिया की सबसे सस्ते और पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric Two Wheeler) डेटेल ईजी (Detel Easy) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी दावा कर रही है यह दुनिया में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक होने के साथ ही काफी भरोसेमंद भी है. बता दें कि डेटेल ने इससे पहले दुनिया का सबसे सस्ता फीचर फोन सिर्फ 299 रुपये और LED टीवी सिर्फ 3,999 रुपये में लॉन्च किया था.

यह भी पढ़ें: BS-IV वाहनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, जानें क्या

1 बार फुल चार्ज होने पर 60 किलोमीटर तक कर सकते हैं सफर
कंपनी ने Detel Easy की कीमत 19,999 रुपये (GST समेत) तय की है. कोई भी उपभोक्ता कंपनी की वेबसाइट https://www.detel-india.com/ से इस बाइक को खरीद सकते हैं. कंपनी के द्वारा डेटेल ईजी में 6-पाइप नियंत्रित 250W इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है. ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक बाइक से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की उच्चतम स्पीड मिलेगी. इसके अलावा इस बाइक में 48V 12A LifePO4 बैटरी दी गई है. एक बार फुल चार्ज होने पर इस बाइक से 60 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है. जानकारी के मुताबिक बैट्री को फुल चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है. ग्राहकों को बैट्री के ऊपर 3 साल की वारंटी भी मिल रही है.

यह भी पढ़ें: फोर्ड इंडिया ने Freestyle Flair एडिशन लॉन्च किया, शुरुआती कीमत 7.69 लाख रुपये से शुरू

बिना लाइसेंस के भी चला सकेंगे यह बाइक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक बाइक को चलाने के लिए लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की भी जरूरत नहीं है. कंपनी ने रोजाना कम दूरी की यात्रा करने वालों के लिए इस बाइक को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में ड्रम ब्रेक लगाए हैं. कंपनी ने बाइक को जेट ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मेटैलिक रेड तीन रंग में लॉन्च किया है. कंपनी प्रत्येक बाइक की खरीद पर ग्राहकों को हेल्मेट मुफ्त में दे रही है. डेटेल ईजी के मोटर का पावर 250 वॉट है.

Electric bike इलेक्ट्रिक बाइक Electric Two Wheeler Electric 2 Wheeler इलेक्ट्रिक टू व्हीलर Detel India Detel Easy Electric Two Wheeler Detel Easy Detel EV डेटेल इंडिया डेटेल ईजी डेटेल ईजी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर डेटेल ईवी
Advertisment
Advertisment