बाइक लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. यामाहा (Yamaha) ने BS-6 इंजन के साथ Yamaha FZ 25 और Yamaha FZS 25 को लॉन्च किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BS6 Yamaha FZ 25 और Yamaha FZS B-6 मॉडल की शुरुआती कीमत क्रमश: 1.52 लाख रुपये और 1.57 लाख रुपये रखी गई है. बता दें कि बीएस-4 मॉडल के मुकाबले दोनों बीएस-6 मॉडल की कीमत क्रमश: 15 हजार रुपये और करीब 5 हजार रुपये ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही नई BS-6 बाइक को 10 हजार रुपये जमा करके बुक कराया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: घरेलू, निर्यात बाजार में दोपहिया वाहन की बिक्री में हो रहा है सुधार: Bajaj Auto
फरवरी में दोनों बाइक को किया गया था पेश
बता दें कि इस साल फरवरी के दौरान FZ 25 और FZS 25 को पेश किया गया था और इन BS-6 मॉडल की बिक्री अप्रैल में ही शुरू हो जानी थी. हालांकि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) की वजह से इनकी लॉन्चिंग को भी टाल दिया गया था, लेकिन अब इन बाइक्स को लॉन्च कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Yamaha FZ 25 मेटैलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू और Yamaha FZS 25 तीन कलर ऑप्शन पेटिना ग्रीन, वाइट-वर्मिलियन और डार्क मैट ब्लू में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज को उम्मीद, त्योहारी मौसम में बिक्री में आएगी तेजी
यामाहा की इन दोनों बाइक में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. 249cc वाले BS-6 इंजन में 4-स्ट्रोक और सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है. इस बाइक के इंजन से 8,000rpm पर 20.8ps का पावर उत्पन्न होता है. वहीं 6,000rpm पर 20.1Nm टॉर्क उत्पन्न होता है. इसके अलावा दोनों बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से युक्त है. गौरतलब है कि Yamaha FZ 25 और Yamaha FZS 25 देश में सबसे सस्ती 250cc बाइक है. बता दें कि दोनों बाइक की टक्कर में बजाज डॉमिनार 250 की कीमत 1.60 लाख रुपये, सुजुकी जिक्सर 250 और सुजुकी जिक्सर एसएफ250 का दाम क्रमश: 1.65 लाख और 1.76 लाख रुपये है.