यामाहा मोटर इंडिया-Yamaha Motor India ने नई RayZR 125 Fi Hybrid और Street Rally 125 Fi Hybrid को देश में लॉन्च कर दिया है. नई RayZR 125 Fi Hybrid और Street Rally 125 Fi Hybrid स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 76,830 रुपये से शुरू है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही स्कूटर में एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड (Fi), 125 सीसी ब्लू कोर इंजन लगा हुआ है. इन स्कूटर्स (Scooters) के इंजन से 6,500 rpm पर 8.2 ps की अधिकतम पावर और 5,000 rpm पर 10.3 Nm का टार्क उत्पन्न होता है.
यह भी पढ़ें: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने कस्टमर्स को लोन दिलाने के लिए उठाया ये बड़ा कदम
नए स्कूटर्स में दिया गया है स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यामाहा के नए स्कूटर्स में एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम भी दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने दावा किया है कि इन स्कूटर का स्मार्ट मोटर जेनरेटर (एसएमजी) सिस्टम स्कूटर के स्टॉप से एक्लरेट करने पर पावर असिस्ट देकर काम करता है. इसके अलावा करीब तीन सेकेंड के बाद पावर असिस्ट फंक्शन कैंसिल भी हो जाता है. साथ ही मीटर कंसोल पर पॉवर असिस्ट के काम करने पर एक अलर्ट इंडिकेशन भी आता है.
यह भी पढ़ें: Honda की इन गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, नई Honda City से लेकर ये हैं लिस्ट में शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए स्कूटर्स में यूनिफाइड ब्रेक सिस्टम (यूबीएस), साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स एपीपी, इंजन स्टार्ट सिस्टम, ऑटोमैटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम, एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है.
यह भी पढ़ें: सस्ती होने के साथ जान भी बचाएगा Renault Kwid का बेस मॉडल, सभी वैरिएंट पर दिए जा रहे हैं जोरदार ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 Yamaha RayZR 125 Hybrid में डिस्क ब्रेक, LED हेडलैंप, LED पोजिशन लैंप और Yamaha Motor Connect X एप्लिकेशन जैसे अहम फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) इतने लाख कारों को वापस बुलाया, ये है वजह
HIGHLIGHTS
- स्कूटर्स में एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड (Fi), 125 सीसी ब्लू कोर इंजन लगा हुआ है
- यामाहा के नए स्कूटर्स में एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम भी दिया गया है