Advertisment

Year Ender 2020: 2020 में Hero Splendor के सिर बंधा नंबर वन का ताज, देखें टॉप 10 बाइक की लिस्ट

Year Ender 2020: त्यौहार मांग और कंपनियों के द्वारा डिस्काउंट देने की वजह से कारों की बिक्री में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला है और यही वजह है कि मोटरसाइकिलों की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Year Ender 2020-Top 10 Best Bike 2020

Year Ender 2020-Top 10 Best Bike 2020( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Year Ender 2020: 2020 ऑटो सेक्टर के लिए काफी खास रहा है. दरअसल, 2020 में पिछले कुछ समय से ऑटो सेक्टर में चल रही सुस्ती से कुछ हद तक राहत मिलती हुई दिखाई दी है. वहीं अब जब 2020 खत्म होने में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हुए हैं तो ऐसे में यह जानना भी लाजिमी हो जाता है कि 2020 में टॉप 10 ऐसी बाइक (Top 10 Best Bike 2020) कौन सी थी जिसे बाइक लवर्स के द्वारा खूब पसंद किया गया. आज की इस रिपोर्ट में हम टॉप 10 बाइक के बारे में चर्चा करने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें: Year Ender 2020: 2020 में इन 10 कारों की रही धूम, देखिए पूरी लिस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवंबर 2020 में देश में 11,27,261 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि पहले यह आंकड़ा 9,78,634 यूनिट्स का था. त्यौहार मांग और कंपनियों के द्वारा डिस्काउंट देने की वजह से कारों की बिक्री में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला है और यही वजह है कि मोटरसाइकिलों की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

1- Hero Splendor

हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) 2020 में पहले पायदान पर काबिज है. हालांकि उसकी सीधी टक्कर होंडा की Honda Activa से है. आपको बता दें कि देश के 10 सबसे बेहतरीन बाइक में Splendor की हिस्सेदारी करीब 22.04 फीसदी की है. आंकड़ों की बात करें तो नवंबर 2020 में हीरो स्प्लेंडर की 2,48,398 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी. 2019 में नवंबर में हीरो स्प्लेंडर की 2,23,289 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. 

यह भी पढ़ें: SUV सेगमेंट में धमाल मचाने को तैयार Maruti Suzuki, जानिए कितने मॉडल्स हो सकते हैं लॉन्च

2- Honda Activa 

Splendor के बाद Honda Activa देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली दोपहिया वाहन है. Honda Activa 6G छठे जेनरेशन मॉडल के दो वैरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं जिनमें स्टैंडर्ड और डीलक्स हैं. नए स्कूटर में अपडेटेड इंजन लगा हुआ है. मार्केट में Honda Activa 6G की शुरुआती कीमत 63,912 रुपये है और नए मॉडल का दाम पुराने मॉडल से 8 हजार रुपये अधिक है. नवंबर 2020 में 2,25,822 यूनिट्स Activa की बिक्री हुई थी जबकि पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 2,12,164 यूनिट्स का था.

3- Hero HF Deluxe

2020 में तीसरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक Hero HF Deluxe रही. वहीं बीते नवंबर के दौरान भी इस बाइक की बिक्री का आंकड़ा तीसरे नंबर पर रहा है. नवंबर 2020 में Hero HF Deluxe की 1,79,426 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि पिछले साल के नवंबर के दौरान 1,59,544 यूनिट Hero HF Deluxe की बिक्री हुई थी. 

यह भी पढ़ें: MG और महिंद्रा के बाद अब होंडा ने भी नए साल से गाड़ियों के दाम बढ़ाने के दिए संकेत

4- Bajaj Pulsar 

आंकड़ों की बात करें तो Bajaj Pulsar टॉप 10 बाइक में चौथे पोजीशन पर है. बजाज Pulsar 125 Neon में 124.4cc का इंजन दिया हुआ है. Pulsar 125 Neon के इस इंजन से 8,500 rpm पर 11.8 bhp का पावर उत्पन्न होता है. वहीं दूसरी ओर 6,500 rpm पर 11 Nm टॉर्क उत्पन्न होता है. इन बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा हुआ है. बीते नवंबर 2020 के दौरान बजाज पल्सर की 1,04,904 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 68,268 यूनिट का था.

5- Honda CB Shine

Honda CB Shine टॉप 10 की लिस्ट में पांचवे स्थान पर कब्जा जमाए हुए है. बीते नवंबर 2020 में Honda CB Shine की 94,413 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई थी, जो कि पिछले साल नवंबर मुकाबले 25.64 फीसदी अधिक है. 

यह भी पढ़ें: कोरोना को बुरे सपने की तरह भूलकर नए साल में 'उम्‍मीद के हाइवे' पर फर्राटा भरेगा ऑटो सेक्‍टर

6- TVS XL

टॉप 10 चार्ट में TVS XL छठें पोजीशन पर है. बीते नवंबर की बात करें तो इस महीने में TVS XL की 70,750 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो कि पिछले साल की तुलना में 22.94 फीसदी अधिक है. बता दें कि पिछले साल नवंबर के दौरान TVS XL की सिर्फ 57,550 यूनिट की बिक्री देखने को मिली थी. 

7- TVS Jupiter 

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने 2019 में जुपिटर क्लासिक के BS6 मॉडल को लॉन्च किया था. उस समय TVS Jupiter Classic ET-Fi BS6 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 67,911 रुपये रखी गई थी. जुपिटर क्लासिक में 110cc का इंजन है और इसका BS4 इंजन 7.9 bhp की पावर और 8.4 Nm पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. नवंबर 2020 में Jupiter की 62,626 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि पिछले साल नवंबर में 41,007 यूनिट Jupiter की बिक्री हुई थी.

यह भी पढ़ें: होंडा कार्स ने ग्रेटर नोएडा से समेटा कारोबार, मांग घटने का दिया हवाला

8- Hero Passion

Hero Passion ने टॉप 10 मोटरसाइकिल की सूची में आठवें नंबर पर अपनी पकड़ बना रखी है. नवंबर 2020 में 53,768 यूनिट Hero Passion की बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि पिछले साल में यह आंकड़ा 39,525 यूनिट का था. बिक्री के आंकड़ों को देखते हुए यह बाइक देश की आठवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है. 

9- Suzuki Access

टॉप 10 के चार्ट में नवें नंबर पर काबिज Suzuki Access की बिक्री में हल्की कमी देखने को मिल रही है. नवंबर 2020 के आंकड़ों को देखें तो उस दौरान 45,582 यूनिट Suzuki Access की बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि पिछले साल 2019 में नवंबर महीन में 49,128 यूनिट Suzuki Access की बिक्री दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान, महिंद्रा ट्रैक्टर के दाम भी बढ़ेंगे

10- Bajaj Platina

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बाइक लवर्स को ध्यान में रखते हुए बीएस6 बजाज प्लैटिना 110 एच गियर (BS6 Bajaj Platina 110 H-Gear) को मार्च 2020 में लॉन्च किया था. कंपनी ने इस बाइक को डिस्क ब्रेक वैरिएंट में रखने का फैसला किया था. जानकारी के अनुसार 110 एच-गियर वाले बाइक में 115सीसी, सिंगल सिलेंडर और एयर कूल्ड इंजन लगा हुआ है. नई बाइक का इंजन 8.44 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है. बीते नवंबर 2020 में 41,572 यूनिट Bajaj Platina की बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि पिछले साल 2019 में 53,015 यूनिट Bajaj Platina की बिक्री हुई थी.

एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट Year Ender 2020 टॉप 10 कार लिस्ट 2020 Top 10 Best Selling Two Wheelers 2020 Top 10 Bike Top 10 Best Bike 2020 Top 10 Best Selling Bike 2020
Advertisment
Advertisment