PM Kisan Tractor Scheme: भारत में खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. खेती के लिए किसानों को दवाएं, बीज, कृषि उपकरण के ऊपर काफी खर्च करना पड़ता है. मौजूदा समय में अगर किसी किसान के पास उसका खुद का ट्रैक्टर है तो उसे काफी सहूलियत मिल जाती है. हालांकि बहुत से किसानों के पास उनका खुद का ट्रैक्टर नहीं है, क्योंकि ट्रैक्टर की खरीदारी आसान काम नहीं है, उसके लिए एक मोटी रकम की जरूरत होती है. ऐसे ही छोटे किसानों को ट्रैक्टर मुहैया कराने के लिए सरकार की ओर से पीएम किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Yojana) शुरू की गई है. सरकार इस योजना के जरिए जरूरतमंद किसानों को ट्रैक्टर की खरीदारी के लिए सब्सिडी मुहैया कराती है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के किसानों को ट्रैक्टर की खरीदारी पर 1 लाख रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. ऐसे में अगर आप यूपी के किसान हैं तो आपको भी इस सब्सिडी का फायदा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: भारतीय अरबपतियों को पसंद है ये बेहतरीन कारें, देखें लिस्ट
इन शर्तों का पालन करना है जरूरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2021 है. सरकार ने इस योजना का फायदा उठाने के लिए कुछ शर्तें भी तय की हुई हैं. हालांकि ट्रैक्टर पर सब्सिडी पाने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना भी जरूरी है. इन शर्तों के तहत किसान को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है. साथ ही उसने पिछले 7 साल में कोई भी ट्रैक्टर नहीं खरीदा हो. इसके अलावा उसके पास उसके नाम पर जमीन होनी चाहिए. किसानों को सिर्फ एक बार ट्रैक्टर के ऊपर सब्सिडी दी जाएगी. साथ ही परिवार के सिर्फ एक ही शख्स के द्वारा ट्रैक्टर पर सब्सिडी के लिए आवेदन किया जा सकता है.
इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
यूपी के किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की भी जरूरत होगी. किसान को पहचान प्रमाण पत्र देना होगा. साथ ही किसान के नाम पर ही जमीन के डॉक्यूमेंट होना चाहिए. किसान को बैंक अकाउंट की पासबुक को भी जमा कराना होगा. साथ ही मोबाइल नंबर और कुछ पासपोर्ट साइज फोटो की भी जरूरत पड़ेगी.
HIGHLIGHTS
- योजना के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर
- सब्सिडी पाने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना जरूरी है