कार लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में 2021 BMW 6 Series GT लॉन्च हो गई है और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 67.90 लाख रुपये रखी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की टॉप एंड वैरिएंट का दाम 77.90 लाख रुपये तक जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BMW ने इस कार के तीन वैरिएंट को बाजार में लॉन्च किया है. तीनों वैरिएंट 630d M Sport, 630i M Sport और 620d Luxury Line हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल इंटरनेशनल मार्केट में नई 6 Series Gran Tourer फेसलिफ्ट ने एंट्री की थी. मौजूदा 5 सीरीज के मुकाबले यह कार अधिक लंबी है.
यह भी पढ़ें: सड़क पर गाड़ी चलाते समय यह 'आवाज़' नहीं सुनने पर भरना पड़ेगा 10 हजार रुपये का जुर्माना
दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है यह कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई कार में आरामदायक सफर और ज्यादा जगह का खास ख्याल रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय मार्केट में नई BMW 6 Series Gran Turismo तीन इंजन दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है. ग्राहकों को इस कार में 2.0-लीटर डीजल, 3.0-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार के इंजन से 5,000 आरपीएम पर 255 bhp की अधिकतम पावर और 1,550 से 4,400 आरपीएम पर 400 Nm की पीक टॉर्क उत्पन्न होता है.
8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है BMW 6 Series GT
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 BMW 6 Series GT का इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. इस कार में वाहन चालक को 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है. इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि यह कार सिर्फ 6.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. यह कार दो डिजाइन Luxury Line और M Sport में आती है. BMW 6 Series GT में एंबीएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, 12.3 इंच का डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं.
HIGHLIGHTS
- भारत में 2021 BMW 6 Series GT लॉन्च हुई, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 67.90 लाख रुपये
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 BMW 6 Series GT का इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है