होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Limited-HCIL) ने कॉम्पैक्ट सेडान होंडा अमेज (Honda Amaze) के उन्नत संस्करण को लॉन्च कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में नई होंडा अमेज (2021 Honda Amaze Facelift) की एक्सशोरूम कीमत 6.32 लाख रुपये से 11.15 लाख रुपये के बीच रखी गई है. इसके अलावा इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ उपलब्ध कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेट्रोल ट्रिम में 1.2 लीटर का इंजन और डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर पावरट्रेन विकल्प दिया गया है.
यह भी पढ़ें: कस्टमर्स के पसंद आए Hero MotoCorp के दोपहिया वाहन, 1 दिन में बिके रिकॉर्ड बाइक और स्कूटर
नई होंडा अमेज की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट की कीमत 6.32 लाख रुपये से 8.22 लाख रुपये के बीच रखी है. वहीं सीवीटी (ऑटोमैटिक) ट्रिम्स की कीमत 8.06 लाख रुपये और 9.05 लाख रुपये के बीच तय की है. इसके अलावा डीजल मैनुअल वैरिएंट का दाम 8.66 लाख रुपये से लेकर 10.25 लाख रुपये रखा गया है, जबकि डीजल सीवीटी ट्रिम की कीमत 11.15 लाख रुपये रखी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैनुअल पेट्रोल ट्रिम्स से एक लीटर में 18.6 किलोमीटर का माइलेज मिलता है. वहीं सीवीटी वैरिएंट से प्रति लीटर 18.3 किलोमीटर का माइलेज मिलता है. वहीं डीजल मैनुअल वैरिएंट में 1 लीटर में 24.7 किमी और डीजल सीवीटी के 1 लीटर में 21 किलोमीटर का माइलेज मिलता है.
यह भी पढ़ें: Tata Motors की कार खरीदने वालों को मिल रहा बेहद सस्ता लोन, जानिए कितनी हैं ब्याज दरें
फिलहाल सेकेंड जेनरेशन मॉडल बाजार में मौजूद
बता दें कि मौजूदा समय में होंडा अमेज का सेकेंड जेनरेशन मॉडल बाजार में मौजूद है और यह सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने दावा किया था कि नई होंडा अमेज बेहतरीन इंटीरियर, बोल्ड डिजाइन, शानदार ड्राइविंग परफॉर्मेंस, फीचर्स और सिक्योरिटी तकनीक के साथ वन क्लास एबव सेडान अनुभव प्रदान करेगी. बता दें कि कंपनी की ओर से प्री-बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 21,000 रुपये तय किया गया है. HCIL की वेबसाइट पर ‘Honda from Home’ प्लेटफॉर्म के जरिए 5 हजार रुपये का भुगतान करके नई अमेज की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में नई होंडा अमेज की एक्सशोरूम कीमत 6.32 लाख रुपये से 11.15 लाख रुपये के बीच
- कंपनी ने पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट की कीमत 6.32 लाख रुपये से 8.22 लाख रुपये के बीच रखी है